19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: ‘अच्छा हुआ दोनों ने बात ली वरना अंपायर-रेफरी…’ सिराज-ट्रेविस विवाद पर बोले पोटिंग

IND vs AUS: सिराज और ट्रेविस हेड के बीच एडिलेड टेस्ट में हुई गहमागहमी पर रिकी पोंटिंग का बयान सामने आया है.

IND vs AUS:  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज खेली जा रही है. जिसमें पर्थ में खेला गया पहला मैच भारत ने जीता तो मैच एडिलेड में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की. लेकिन यह मैच एक और कारण से चर्चा में रहा. भारतीय पेसर सिराज और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बीच गहमागहमी ने कुछ ज्यादा ही तूल पकड़ लिया. अब इस घटनाक्रम पर रिकी पोटिंग ने भी अपना बयान दिया है.

एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में ट्रेविस हेड शानदार शतक लगा चुके थे. वे एकमात्र बल्लेबाज रहे, जिन पर किसी भी भारतीय गेंदबाज का असर नहीं हो रहा था. 82वें ओवर में सिराज की एक शानदार यॉर्कर पर ट्रेविस संभल नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए, जिसके बाद सिराज ने हेड को पवेलियन लौटने का इशारा किया तो हेड ने भी कुछ ‘अपशब्द’ कहे. इस पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि यह घटना अनजाने में (कैजुअल) हो गई. दोनों में से किसी का भी इरादा दुर्भावना का नहीं था. 

इस घटना के बाद दोनों पर आईसीसी ने दंडित किया है. सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाने के साथ एक डिमेरिट प्वाइंट दिया गया. जबकि ट्रेविस हेड को केवल एक डिमेरिट प्वाइंट के साथ कड़ी फटकार लगाई गई. इस घटना के बाद उसी दिन शाम को ट्रेविस हेड ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि उन्होंने सिराज की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा था कि वेल बॉल, लेकिन सिराज ने भी अगली सुबह हरभजन से बात करते हुए कहा कि ट्रेविस झूठ बोल रहे हैं, उन्होंने गाली दी थी. 

विकेट मिलने पर जोश आ ही जाता है

रिकी पोंटिंग ने हाल ही में आईसीसी रिव्यू से बात करते हुए कहा कि अब पीछे मुड़कर देखने पर लग रहा है कि यह सब अचानक हुआ. उन्हें लगता है कि शुरुआत में कोई दुर्भावना नहीं थी. पोंटिंग ने आगे कहा, “मुझे पता है कि ट्रेविस ने कहा है कि उसने शुरुआत में कहा था कि वेल बोल्ड. लेकिन सिराज निश्चित तौप पर पिछली गेंद पर डीप बैकवर्ड स्क्वायर पर छक्का लगने से खुश नहीं थे. मुझे पता है रोहित को तेज गेंदबाजों से ऐसी ही प्रतिक्रिया की उम्मीद होगी. जब वे दबाव में होते हैं और उनके खिलाफ शॉट लगते हैं और फिर उन्हें एक विकेट मिलता है तो आप उम्मीद करते हैं कि जोश के साथ खेलेंगे.”

अच्छा हुआ दोनों ने सुलह कर ली

पोंटिंग ने कहा कि यह घटना इतनी बड़ी बात नहीं थी लेकिन अंपायर वैसे गेंदबाजों के प्रति सख्त होते हैं, जो बल्लेबाजों को इस तरह इशारे करके विदाई देते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि अंपायर और रेफरी ऐसी चीजों पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं. उन्हे ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा करते हुए विदाई देते हुए देखना बिल्कुल पसंद नहीं होता. हालांकि मैच के अंतिम दिन जब सिराज बैटिंग करने आए तो ट्रेविस हेड ने फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर फील्डिंग करते हुए उनसे बात की. दोनों को देखकर लगा कि मामला सुलझ गया है. मैच के बाद भी दोनों गले लगते दिखाई दिए थे. पोंटिंग ने दोनों खिलाड़ियों की सराहना की और कहा कि यह देखकर अच्छा लगा. उन्होंने मामले को जल्दी सुलझा लिया.

दो विश्वकप का हीरो और ‘इंग्लैंड से दोगुना लगान’ वसूलने वाला खिलाड़ी, आज है जन्मदिन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें