Bihar News: बिहार की तीन ग्राम पंचायतों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा है. सम्मान समारोह नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया था. समारोह में तीनों पंचायतों को सतत विकास पुरस्कार 2024 दिया गया. स्वस्थ ग्राम पंचायत विषय पर मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड की जजुआर मध्य पंचायत ने राष्ट्रीय स्तर पत्र तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा युक्त ग्राम पंचायत विषय पर नालंदा जिले के एकंगरसराय प्रखंड की परथू ग्राम पंचायत को भी तीसरा स्थान और जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड की पुनहाड़ा पंचायत को ‘सुशासन युक्त ग्राम पंचायत के लिए तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. कार्यक्रम में केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने विजेता पंचायतों को डिजिटल माध्यम से इनामी राशि दी. पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने इसके लिए तीनों ग्राम पंचायतों को बधाई दी है. समारोह में राज्य के 22 जिलों से 48 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
इन दो जिला की महिला मुखिया को मिला सम्मान
दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सतत विकास पुरस्कार-2024 के लिए चयनित बिहार की इन तीन ग्राम पंचायतों में से दो पंचायतों का नेतृत्व महिला मुखिया (निभा कुमारी, पुनहाड़ा ) और (कुमारी तृप्ति, परथू) के हाथों में है. यह महिलाओं की नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है. पुरस्कार कार्यक्रम के दौरान विजेता पंचायतों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों पर एक लघु फिल्म प्रदर्शित की गयी.
Also Read: 400 करोड़ की लागत से विकसित होगा बिहार का यह क्रिकेट स्टेडियम, 40 हजार होगी दर्शक क्षमता
इन क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
मुजफ्फरपुर जिले की जजुआर मध्य ग्राम पंचायत ने बेहतर स्वास्थ्य एवं सफाई, आंगनबाड़ी केंद्रों के विकास की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है. नालंदा जिले की परथू ग्राम पंचायत ने सभी स्कूलों के भवन निर्माण, स्कूलों में पुस्तकालय, कंप्यूटर व इंटरनेट की सुविधा, पेयजल आपूर्ति, लड़कों व लड़कियों के लिए शौचालय निर्माण और पंचायत में खेल के मैदान के निर्माण जैसे उल्लेखनीय कार्य किये हैं. वहीं, जहानाबाद जिले की पुनहाड़ा ग्राम पंचायत ने पंचायत भवनों में नागरिक सेवकारों के आरटीपीएस लागू किया. इसके साथ ही पंचायत एवं बस्तियों के बीच सहयोग में मदद की.