Jairam Mahato On JSSCCGL: झारखंड में जेएसएससी सीजीएल का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है. सड़क से लेकर सदन तक इसकी गूंज सुनाई दे रही है. वहीं पहली बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे जयराम महतो ने ऐलान कर दिया है कि वह विधानसभा सत्र के अंतिम दिन भी इस मामले को उठाएंगे और इसके बाद सड़क में भी आंदोलन करेंगे. प्रभात खबर से खास बातचीत में जयराम महतो ने कहा कि विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद वह सड़क में जरूर नजर आएंगे. बता दें, जेएसएससी सीजीएल के परिणाम आने के बाद से छात्र लगातार परिक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. हजारीबाग, दुमका समेत झारखंड के कई इलाकों में इसे लेकर छात्र लगातार परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे है. जयराम महतो ने बातचीत में आगे कहा कि अगर राज्य के नेता के व्यवहार को बदलने की जरूरत है. अगर नेता बदल जाएंगे को झारखंड आगे प्रगति करेगा. उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना का वह विरोध करते हैं क्योंकि इससे युवा बहने आलस से भर जाएंगी. जब उनसे पूछा गया कि क्या वे अपने रवैये और तेवर में बदलाव लाएंगे तो उसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह कोई कमीज नहीं जो बदल जाऊंगा.
Also Read: Free Electricity: हेमंत सरकार का बड़ा फैसला, झारखंड में जारी रहेगी बिजली फ्री