Jharkhand News : सीएम हेमन्त सोरेन ने कैमरून में फंसे झारखंड के श्रमिकों के वेतन भुगतान का निर्देश दिया है जिसके बाद वेतन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सीएम हेमंत सोरेन ने अफ्रीकी देश कैमरून में फंसे झारखंड के 47 प्रवासी मजदूरों का वेतन न देने की शिकायत मिलने के बाद उनके नियोजकों और मिडिलमैन के खिलाफ FIR दर्ज करने को कहा है.
सीएम हेमंत सोरेन के आदेश के बाद दर्ज की गई FIR
सीएम हेमंत सोरेन के बाद लेबर कमीश्नर ने आरोपी नियोजकों और मिडिलमैन के खिलाफ हजारीबाग, बोकारो और गिरिडीह में FIR दर्ज कराई. FIR में लिखा है कि प्रवासी मजदूरों का बिना रजिस्टेशन कराए और बगैर लाइसेंस प्राप्त किये धोखे और जालसाजी से मजदूरों को कैमरून भेजा गया जो कि गैरकानूनी है.
कैमरून में मजदूरों को तीन महीने से नहीं दिया गया वेतन
बता दें M/s Transrail Lighting Limited, कैमरून में काम करने गए सभी श्रमीकों को तीन महीने से वेतन नहीं दिया गया था. इसके बाद लगातार वे सभी वतन वापसी की मांग कर रहे थे.
सीएम के ऐक्शन के बाद मजदूरों को दिया गया वेतन
राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष ने श्रमिकों और संबंधित कंपनी से संपर्क किया है और कंपनी ने बताया कि श्रमिकों को $100(डॉलर) प्रति माह का भुगतान किया गया है और बाकी बकाया राशि उनके भारतीय खातों में ट्रांसफर की जाएगी. श्रमिकों ने इस भुगतान की पुष्टि की है.
बहुत जल्द हो पाएगी वतन वापसी
मजदूरों की वतन वापसी को लेकर लगातार प्रयास जारी है. झारखंड सरकार विदेश मंत्रालय के संपर्क में है. विदेश मंत्रालय ने बताया है कि कंपनी मजदूरों के साथ बातचीत कर रही है और मजदूरों की सकुशल वापसी और बचे हुए वेतन भुगतान के लिए प्रयास करेगी. कंट्रोल रूम लगातार ईमेल और फोने क माध्यम से मजदूरों के संपर्क में है.
Also Read: जयराम महतो ने भरी हुंकार-सड़क से सदन तक उठाऊंगा JSSC CGL की आवाज