Duns Teaser: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस उनकी फिल्मों और गानों को काफी ज्यादा प्यार देते हैं. यही वजह है कि सॉन्ग रिलीज होते ही ट्रेंडिंग में चले जाते हैं. अब एक्टर एक्शन अवतार में दिखेंगे. जी हां डंस फिल्म में उन्हें दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हुए देखा जाएगा. आज मोस्ट अवेटेड फिल्म का धांसू टीजर रिलीज किया गया.
डंस फिल्म का टीजर आउट
1 मिनट 27 सकेंड के वीडियो में खेसारी लाल को एक अलग अवतार में देखा गया. जहां वह दुश्मनों के छक्के छुड़ा रहे हैं. उन्होंने पावर पैक एक्शन के साथ कई लाशें बिछा दी. एक सीन में तो भोजपुरी स्टार सिगरेट पी रहे हैं और सामने वाले शख्स को ललकार रहे हैं. डंस का डायरेक्शन धीरज ठाकुर की ओर से किया जाएगा. वहीं सुधीर सिंह, जितेंद्र सिंह और इंद्रेश बहादुर सिंह इसके प्रोड्यूसर हैं. फिल्म में खेसारी लाल के अलावा कौन-कौन होगा इसकी डिटेल्स अभी सामने नहीं आई है. फिल्म रिलीज को लेकर भी मेकर्स की ओर से कुछ कहा नहीं गया है.
खेसारी लाल को डंस में देखकर फैंस हुए एक्साइटेड
फैंस खेसारी की इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड हैं. एक यूजर ने टीजर पर कमेंट करते हुए लिखा, ”भोजपुरी के सभी एक्टर को मिलकर इस मूवी का प्रमोशन करना चाहिए… खेसारी का एक्शन अवतार अल्लू अर्जुन और सलमान खान को फेल करने वाला है… भोजपुरी में भी ऐसी फिल्में बनने लगी.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”असली अवतार में दीखल बा हो खेसारी भाई, गर्दा छोड़ा देहनी, वीएफएक्स और कलर शानदार है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”ट्रेंडिंग स्टार खेसारी भैया जब भी कुछ लाते हैं तहलका मचा देते हैं. बस डायलॉग्स और स्टोरी तगड़ी हो.”
Also Read- Look Back 2024: पवन सिंह के नाम रहा ये साल, अक्षरा संग अफेयर से लेकर ज्योति से तलाक पर खूब मचा बवाल