13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी के पूर्व डीजीपी के योगी आदित्यनाथ पर दिए बयान को अखिलेश से जोड़कर गलत दावे के साथ किया गया शेयर

Fact Check: यूपी के पूर्व डीजीपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर दिए बयान को अखिलेश यादव से जोड़कर सोशल मीडिया में परोसा गया है. वायरल दावे का सच यहां पढ़ें.

Fact Ccheck by PTI, Published by प्रभात खबर (prabhatkhabar.com)

Fact Check: उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी डीएस चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहा है. यूजर्स के अनुसार पूर्व डीजीपी डीएस चौहान वीडियो में निवर्तमान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में पूर्व डीजीपी कह रहे है कि पहली बार ऐसे चीफ मिनिस्टर को देखा है, जिन्होंने कभी हमारे डे टू डे वार्किंग में दखल नहीं दिया.

पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ. जांच में पता चला कि ये वीडियो न्यूज 18 के एक कार्यक्रम हिस्सा है, मूल वीडियो में पूर्व डीजीपी चौहान अखिलेश यादव की नहीं बल्कि सीएम योगी अदित्यनाथ की तारीफ कर रहे थे. वीडियो मई 2023 का है.

दावा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर ‘अदिति यादव’ नाम की एक वेरिफाइड यूजर ने 6 दिसंबर को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “ पहली बार ऐसे मुख्यमंत्री को देखा था जो कभी भी हमारे किसी भी मामले में दखल नहीं देते थे, यूं ही नहीं कोई अखिलेश बन जाता. 27 में सपा सरकार”. पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें.

Fact Check Up Dgp
यूपी के पूर्व डीजीपी के योगी आदित्यनाथ पर दिए बयान को अखिलेश से जोड़कर गलत दावे के साथ किया गया शेयर 4

पड़ताल

वायरल वीडियो के ‘की-फ्रेम्स’ को रिवर्स सर्च करने पर हमें यह वीडियो ‘News18’ के यूट्यूब चैनल पर मिला. वीडियो यूट्यूब पर 26 मई 2023 को अपलोड किया गया था. इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि UP के डीजीपी डीएस चौहान ने बताया कितना दखल देते है सीएम योगी यूपी पुलिस में? स्क्रीनशॉट यहां देखें.

Fact Check Up Dgp 1
यूपी के पूर्व डीजीपी के योगी आदित्यनाथ पर दिए बयान को अखिलेश से जोड़कर गलत दावे के साथ किया गया शेयर 5

वीडियो में पूर्व डीजीपी सीएम योगी की तारीफ करते हुए कह रहे है कि पहली बार ऐसे चीफ मिनिस्टर को देखा, जिन्होंने कभी हमारे डे टू डे वार्किंग में दखल नहीं दिया. वीडियो से स्पष्ट है कि पूर्व डीजीपी अखिलेश यादव की नहीं, बल्कि सीएम योगी की तारीफ कर रहे हैं. पूरा वीडियो यहां देखें.

पड़ताल को आगे बढ़ाने पर हमें 6 जुलाई 2024 को नवभारत टाइम्स (NBT) की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के अनुसार समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने पूर्व डीजीपी डीएस चौहान के इसी बयान को अखिलेश यादव से जोड़कर शेयर किया था. जिस पर यूपी पुलिस ने पलटवार करते हुए सपा नेता को भ्रामक सूचना न फैलाने की चेतावनी दी थी. यूपी पुलिस ने पुष्टि करते हुए बताया कि पूर्व डीजीपी डीएस चौहान ने अखिलेश यादव की नहीं सीएम योगी की तारीफ में ऐसा कहा था. खबर का स्क्रीनशॉट यहां देखें.

Fact Check Up Dgp 2
यूपी के पूर्व डीजीपी के योगी आदित्यनाथ पर दिए बयान को अखिलेश से जोड़कर गलत दावे के साथ किया गया शेयर 6

वहीं यूपी पुलिस ने भी अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट इस बात की पुष्टि की है, ‘सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक श्री डी0 एस0 चौहान द्वारा दिनांक 26.03.2023 को मा0 मुख्यमंत्री उप्र श्री योगी आदित्यनाथ के सन्दर्भ मे कहे गए कथन को भ्रामक रूप से पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से सम्बन्धित बताया जा रहा है. कृपया भ्रामक सूचना न फैलाएं. पोस्ट का लिंक.

हमारी अब तक की जांच से यह साफ है कि पूर्व डीजीपी चौहान अखिलेश यादव की नहीं बल्कि सीएम योगी अदित्यनाथ की तारीफ कर रहे थे. वीडियो मई 2023 का है.

दावा

यूपी के पूर्व डीजीपी डी. एस. चौहान ने बताया कि सीएम अखिलेश यादव अपने कार्यकाल में कभी भी पुलिस के कामकाज में दखल नहीं देते थे.

तथ्य

पूर्व डीजीपी डीएस चौहान ने अखिलेश यादव नहीं बल्कि सीएम योगी की तारीफ में बोला था कि पहली बार ऐसे चीफ मिनिस्टर को देखा, जिन्होंने कभी हमारे डे टू डे वार्किंग में दखल नहीं दिया.

निष्कर्ष
पीटीआई की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि पूर्व डीजीपी चौहान अखिलेश यादव की नहीं बल्कि सीएम योगी अदित्यनाथ की तारीफ कर रहे थे. वीडियो मई 2023 का है.

Also Read

Fact Check: बिहार के पूर्णिया का Video बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या का बताकर किया शेयर

Fact Check: CAA के खिलाफ प्रदर्शन का पुराना Video हालिया संभल हिंसा से जोड़कर वायरल

Fact Check: बांग्लादेश में मंदिर पर हमला का बताकर पाकिस्तान के पुराने वीडियो को किया Viral

Fact Check: जया किशोरी बनना चाहतीं थीं बॉलीवुड ऐक्ट्रेस? केआरके का दावा कितना सही, जानें

Fact Check: प्रियंका गांधी वाड्रा की जीत के लिए केरल में गोवंश की बलि, दावे में कितना है दम?

Fact Check: पंकज त्रिपाठी ने भाजपा को वोट नहीं देने की अपील की? क्या है वायरल दावे का सच?

BJP की आलोचना करते बाबूलाल मरांडी के पुराने Video को झारखंड चुनाव में किया गया Viral

अरविंद केजरीवाल ने झारखंड के कार्यक्रम में किया राहुल गांधी को नजरअंदाज, क्या है Viral Video का सच

(डिस्क्लेमर : इस खबर का फैक्ट चेक पीटीआई ने किया है. प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) ने शक्ति कलेक्टिव के साथ भागीदारी के तहत इस फैक्ट चेक को पुनर्प्रकाशित किया है.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें