Bhubaneswar News: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को आपात स्थिति के दौरान त्वरित एवं तत्काल प्रतिक्रिया के लिए 30 इआरएसएस (आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली) वाहनों को हरी झंडी दिखायी. माझी ने कहा कि इआरएसएस वाहन भुवनेश्वर और कटक में चलेंगे और थानों, एम्बुलेंस या अग्निशमन सेवाओं के कर्मियों के पहुंचने से पहले जरूरतमंदों तक पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि ये वाहन शहर की सड़कों पर दौड़ते रहेंगे और सूचना मिलने पर तुरंत प्रतिक्रिया देंगे. माझी ने भुवनेश्वर-कटक कमिश्नरेट मुख्यालय में इस सेवा की शुरुआत करते हुए कहा कि किसी दुर्घटना, अपराध या फिर अन्य आपात स्थिति में ये वाहन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि भुवनेश्वर में 22 इआरएसएस वाहन चलेंगे, जबकि आपात स्थिति से जुड़े उपकरणों से लैस आठ वैन कटक की सड़कों पर दौड़ती नजर आयेंगी. उन्होंने कहा कि लोग 112 डायल करके सेवा का लाभ उठा सकते हैं.
ऑक्सीजन सिलिंडर, स्ट्रेचर, जीवन रक्षक प्रणाली और प्राथमिक चिकित्सा किट से लैस हैं वाहन
पुलिस की उन्नत सेवाओं के तहत पेश किए गये ये इआरएसएस वाहन डायल 112 हेल्पलाइन के अंतर्गत संचालित होंगे और दुर्घटनाओं, आगजनी और चिकित्सा आपात स्थितियों जैसी घटनाओं में तुरंत सहायता प्रदान करेंगे. इन वाहनों में अत्याधुनिक सुविधाएं और उपकरण लगाये गये हैं, जो पुलिस को इन दो शहरों में त्वरित आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने में सक्षम बनाते हैं. ऑक्सीजन सिलिंडर, स्ट्रेचर, जीवन रक्षक प्रणाली और प्राथमिक चिकित्सा किट इन वाहनों में लगाये गये हैं, जिससे पुलिस दुर्घटनाओं के पीड़ितों को एंबुलेंस जैसी तत्काल स्वास्थ्य सहायता प्रदान कर सकेगी. आगजनी और आपदाओं के दौरान बचाव अभियानों के लिए फायर सप्रेशन सिस्टम, सीढ़ियां, रस्सियां और लाइफ जैकेट जैसी सुविधाएं भी इन वाहनों में मौजूद हैं. वाहनों में लोकेशन-ट्रैकिंग सिस्टम लगाये गये हैं, जिससे तुरंत सहायता प्रदान की जा सके.
ओडिशा सरकार 5,000 होम गार्ड पद सृजित करेगी : मोहन माझी
ओडिशा सरकार ने राज्य में 5,000 नये होम गार्ड पद सृजित करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री मोहन माझी ने गुरुवार होम गार्ड बल को मजबूत करने और उनकी सेवा शर्तों में सुधार करने की योजना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस पहल के तहत 2,416 होम गार्ड पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी और शेष पदों पर नियुक्तियां नए पदों के सृजन के बाद की जायेंगी. मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि ओडिशा में होम गार्ड अच्छा कार्य कर रहे हैं, मैं विभाग को राज्य में 5,000 होम गार्ड पद सृजित करने का निर्देश दे रहा हूं. इस दिशा में आवश्यक कदम तुरंत उठाये जायें और भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाये. उन्होंने कहा कि होम गार्ड अक्सर अपनी सेवा के लिए दी जाने वाली सैलरी को अपर्याप्त बताते रहे हैं. हमारी सरकार ने उनकी सैलरी और अन्य वित्तीय सहायता बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिसे जल्द ही लागू किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है