पूर्णिया. 13 दिसंबर को होनेवाली 70 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. इसके लिए कुल 42 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इनमें सदर अनुमंडल में 37, बायसी में 03 तथा बनमनखी अनुमंडल में 02 परीक्षा केंद्र शामिल हैं. सम्पूर्ण परीक्षा अवधि में सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. डीएम कुंदन कुमार ने शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने के लिए सख्त आदेश दिये हैं. यह परीक्षा 13 दिसंबर को 12:00 बजे से 2:00 बजे अपराह्न तक एक पाली में होगी.सभी परीक्षा केंद्रों पर सशस्त्र बल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक (ऑब्जर्वर) के रूप में प्रतिनियुक्ति की गयी है.जिला साइबर सेल सोशल मीडिया पर लगातार कड़ी नजर रख रही है. किसी भी प्रकार की अफवाह, भ्रामक तथ्यहीन खबर पाए जाने पर संबधित के विरुद्ध अविलंब कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. हिदायत 11:00 बजे पूर्वाह्न के बाद किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं अभ्यर्थी परीक्षा प्रारंभ होने के दो से ढाई घंटे पूर्व यथा 9:30 से पूर्वाहन तक केंद्र पहुंच जाएं अभ्यर्थियों की फ्रिस्किंग के साथ फोटो एवं पहचान पत्र के साथ अंदर प्रवेश की अनुमति
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है