छात्राओं का बढ़ाया हौसला, नियमित स्कूल आने को ले किया प्रेरित
भट्ठा कन्या उच्च विद्यालय में रोटरी क्लब पूर्णिया ने किया समारोह आयोजित
पूर्णिया. रोटरी क्लब ने भट्ठा कन्या उच्च विद्यालय के जरूरतमंद छात्राओं को स्कूल आने-जाने के लिए साइकिल प्रदान किया और उनका हौसला बढ़ाते हुए नियमित स्कूल आने और बेहतर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया. साइकिल मिलने के बाद छात्राओं ने भी रोटरी के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि वे कामयाबी की बुलंदियां छूने के लिए पढ़ाई में पूरी मेहनत करेंगी. इस अवसर पर शहर के दुर्गाबाड़ी मोहल्ला स्थित भट्ठा कन्या उच्च विद्यालय में रोटरीक्लब द्वारा एक समारोह का आयोजन किया गया. इसमें 8 वीं कक्षा की कुल 25 जरूरतमंद छात्राओं का चयन किया गया और उन्हें साइकिलें प्रदान की गईं. ये साइकिलें रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्य व रोटरी के इस जोन के ए जी राजेश लोहिया एवं क्लब के अत्यंत समर्पित सदस्य प्रीतम मोहनका द्वारा रोटरी इंटरनेशनल के जिला संरक्षक फंड में दिए गए सहयोग से दी गईं. याद रहे कि यह विद्यालय एक वित्तरहित सरकारी विद्यालय है जिसका संचालन बिना किसी सरकारी सहायता के किया जा रहा है. इस लिहाज से यहां पढ़ने वाली समाज की जरूरतमंद बच्चियों की सहायता के उद्देश्य से रोटरी क्लब पूर्णियां आएदिन कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यालय में आवश्यक संसाधनों की पूर्ति करने का प्रयास करता आ रहा है. इसी कड़ी में रोटरी क्लब पूर्णियां ने इस विद्यालय में साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में रोटरी क्लब के सभी सदस्यों के अलावा विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक, विद्यालय की वर्ग आठ, नौ एवं दस की सभी छात्राओं की उपस्थिति रही. इस अवसर पर रोटरी क्लब पूर्णियां के अध्यक्ष आलोक कुमार केडिया, सचिव अनिल लोहिया, राजेश लोहिया, प्रीतम मोहनका, डॉ आर के दास, डॉ आलोक कुमार, राजीव कृष्ण दास, आलोक लोहिया,आदित्य केजरीवाल, अभिनव विशाल, सीए अंकित खेमका, पारस जेजानी, राज पंसारी, सुनील लोहिया, नरेश पारीक, अनूप पंसारी, मो कामिल एवं क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित थे.
फोटो- 12 पूर्णिया 6- समारोह में उपस्थित क्लब के सदस्य एवं अन्यडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है