प्रतिनिधि,
कुमारखंड
जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने गुरुवार को अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने कार्यालय के पदाधिकारियों व कर्मियों दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने विभाग के भवनों की स्थिति, रख-रखाव व कार्यों का जायजा लिया. आरटीपीएस, अभिलेख संधारण व कार्यालय प्रबंधन आदि की समीक्षा के बाद अंचल अधिकारी आकांक्षा कुमारी को दिशा निर्देश दिया. वहीं डीएम ने प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन भवन समेत बाल विकास परियोजना कार्यालय, बाढ़ आश्रय स्थल, कौशल विकास केंद्र, पंचायत सरकार भवन, भारत निर्माण केंद्र समेत प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित तालाब का अवलोकन किया.इस दौरान ग्रामीणों ने समस्या को लेकर आवेदन भी दिया. मौके पर एडीएम अरुण कुमार सिंह, बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट, सीओ आकांक्षा कुमारी, बीपीएम संजीव कुमार, पीओ भोला दास, नाजीर शाहिद अली खान, वरीय सहायक मनिंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार मिश्रा,आइटी सहायक संतोष कुमार, अम्बे अमर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है