14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसों पर नियंत्रण के लिए ब्लैक स्पॉट करें चिह्नित: डीसी

हादसों पर नियंत्रण के लिए ब्लैक स्पॉट करें चिह्नित: डीसी

डीसी ने यातायात व सड़क सुरक्षा को लेकर की बैठक नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में शहरी परिवहन, यातायात और सड़क सुरक्षा पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. बैठक में उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों और जागरूकता गतिविधियों की गहन समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. उपायुक्त ने कहा कि सड़क हादसों में कमी लाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने निर्देश दिया कि जिले में दुर्घटनाओं से संबंधित मृतकों और घायलों के आंकड़ों को नियमित रूप से अपडेट किया जाये और सभी घटनाओं के डेटा का विश्लेषण कर प्रभावी कदम उठाए जायें. उन्होंने अधिकारियों को शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए ब्लैक स्पॉट्स की पहचान कर उनमें सुधार के निर्देश दिए ताकि दुर्घटनाओं की संभावना को न्यूनतम किया जा सके. सभी विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्लब बनाने का निर्देश देते हुए उपायुक्त ने जनवरी माह में रोड सेफ्टी एग्जीबिशन के आयोजन की योजना पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है. इस दिशा में टोटो चालकों और समाजसेवियों के साथ कार्यशालाएं आयोजित करने के निर्देश भी दिए गए. उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए विशेष जांच अभियान चलाने की बात कही. उन्होंने भारी वाहनों की नियमित जांच सुनिश्चित करने, ओवरलोडिंग पर रोक लगाने, रेडियन लाइट और अन्य जरूरी मापदंडों की अनुपस्थिति में संबंधित वाहनों पर सख्त जुर्माना लगाने के निर्देश दिए. साथ ही, सभी हाइवा वाहनों की जांच को भी अनिवार्य बताया. हिट एंड रन मामले के लाभार्थियों को शीघ्र लाभान्वित करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया. डीटीओ ने जानकारी दी कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में तीन लोगों को योजना का लाभ दिया गया है, जबकि गुड सेमेरिटन योजना के तहत तीन व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है. बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक प्रयासों के साथ-साथ नागरिक जागरूकता भी जरूरी है. उन्होंने सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने का आग्रह किया. इस बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर, एमवीआई और सड़क सुरक्षा से जुड़े कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें