सीएस की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समन्यवय समिति की हुई बैठक पूर्णिया. सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समन्वय समिति की एक बैठक हुई. बैठक में सिविल सर्जन डॉ कनौजिया ने परिवार नियोजन सेवाओं में विशेष रूप से पुरुष नसबंदी के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने नवंबर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित एनएसवी पखवाड़ा (पुरुष नसबंदी सप्ताह) के दौरान स्वास्थ्य संकेतकों में सुधार को सराहा. इससे पहले पीएसआई इंडिया के मयंक राणा ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और बैठक के उद्देश्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की. उन्होंने हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की प्रतिबद्धता पर जोर दिया. मयंक राणा ने आधुनिक गर्भनिरोधक प्रचलन दर, कुल प्रजनन दर और गर्भ निरोधक सेवाओं का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता के महत्व पर भी प्रकाश डाला. आईसीडीएस की प्रभारी अधिकारी अनिता कुमारी ने आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से परिवार नियोजन के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सेविका और सहायिका कार्यकर्ताओं के साथ-साथ लाभुकों की पहचान करने की सहायता में समर्थन करने की बात पर बल दिया. जी.एम.सी.एच. पूर्णिया के प्रभारी अधीक्षक डॉ कनिष्क कुणाल ने सुझाव दिया कि जी.एम.सी.एच. को जिले में गुणवत्तापूर्ण परिवार नियोजन सेवाओं के लिए एक मॉडल केंद्र के रूप में विकसित किया जा सकता है, क्योंकि यह आवश्यक संसाधनों से अच्छी तरह से सुसज्जित है. बैठक में जिला स्वास्थ्य समिति पूर्णिया के जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण अधिकारी आलोक कुमार और जिला सामुदायिक उत्प्रेरक संजय कुमार दिनकर द्वारा परिवार नियोजन सेवाओं के लिए डेटा संग्रह के महत्व पर जोर दिया. बैठक में एसीएमओ डॉ आरपी मंडल, जिला पंचायती राज अधिकारी, इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (आईएमओ) पूर्णिया के सचिव, जीएमसीएच पूर्णिया के अधीक्षक, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक जीविका पूर्णिया,जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) सोरेंद्र कुमार दास, जिला परियोजना समन्वयक, पिरामल फाउंडेशन के जिला लीड चंदन कुमार, आईसीडीएस जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण अधिकारी आलोक कुमार, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक (डीसीएम) संजय कुमार दिनकर, शहरी स्वास्थ्य सलाहकार मो. दिलनवाज, पीएसआई इंडिया से कार्यक्रम कार्यान्वयन प्रबंधक मयंक राणा और वरिष्ठ फील्ड कार्यक्रम समन्वयक ब्यूटी कुमारी शामिल रहे. फोटो 12 पूर्णिया 11- बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है