19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 को पटना में डीलर संघ देगा धरना प्रदर्शन

सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार सभी डीलर उक्त कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से शामिल होने पर सहमति प्रदान की

फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन पटना के आह्वान पर पटना में आहूत धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील छातापुर. जनवितरण प्रणाली विक्रेता संघ के प्रखंड सचिव ललितेश्वर पांडेय के मुख्यालय स्थित आवास पर गुरुवार को डीलरों की बैठक हुई. प्रखंड अध्यक्ष गणेश झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी 17 दिसंबर को पटना में आहूत धरना प्रदर्शन को लेकर विचार विमर्श किया गया. सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार सभी डीलर उक्त कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से शामिल होने पर सहमति प्रदान की. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि आठ सूत्री मांगों को लेकर सभी डीलर वर्षों से आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार इन जायज मांगों को पूरा करने को लेकर गंभीर नहीं हो रही है. फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन पटना के आह्वान पर आगामी 17 दिसंबर को पटना के गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम निर्धारित है. कार्यक्रम में राज्य के सभी 55 हजार डीलर शामिल हो रहे हैं. छातापुर प्रखंड से भी सभी डीलर धरना प्रदर्शन में शिरकत करेंगे. सचिव ने कहा कि इस बार का धरना प्रदर्शन करो या मरो वाली है. डीलर संघ इस कार्यक्रम को अंतिम लड़ाई मानकर चल रहा है. इसलिए प्रत्येक डीलर को इस लड़ाई में हिस्सा लेने के लिए पटना पहुंचना होगा. कोषाध्यक्ष पन्नालाल यादव ने कहा कि बिहार छोड़कर भारतवर्ष के सभी राज्यों में डीलरों को कहीं मानदेय तो कहीं 250 रुपये तक प्रति क्विंटल कमीशन मिल रहा है. लेकिन बिहार के डीलरों को मात्र 90 रुपये प्रति क्विंटल दिया जा रहा है. बैठक में योगेंद्र यादव, रघुनंदन मेहता, उमेश झा, प्रभु पासवान, दिलीप कुमार, अनिरुद्ध कुमार सिंह, दयालाल यादव, शत्रुघ्न प्रसाद मंडल, रंजीत सिंह, जयप्रकाश सिंह, दयानंद यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें