19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा का परिणाम घोषित, प्रतीक बने जिला टॉपर

748 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया

सुपौल. क्रीड़ा भारती के अखिल भारतीय महामंत्री राज चौधरी ने ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम जारी किया. मदुराई से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा 2024 के टॉपर्स के नाम घोषित किए. जिसमें अखिल भारतीय स्तर पर इंदौर के पार्थ प्रजापत ने 50 में 50 अंक लाकर ऑल इंडिया टॉपर घोषित किए गए. बिहार के पटना के अभिषेक ने 49 अंक लाकर दूसरा एवं पटना के अनुराग ने 48 अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं ऋषभ राज ने चौथा स्थान प्राप्त किया. वहीं उत्तर बिहार प्रांत का रिजल्ट जारी करते हुए प्रांत अध्यक्ष चंद्रशेखर अधिकारी ने बताया कि हर्ष का विषय है कि प्रांत के सभी 22 जिलों से कुल 1374 रजिस्ट्रेशन हुए. जिसमें से 748 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. परीक्षा में दरभंगा के आशुतोष ठाकुर ने 50 में 47 अंक लाकर प्रांत में प्रथम स्थान प्राप्त किया. मुजफ्फरपुर के आदेव भसीन ने 47 स्थान प्राप्त कर दूसरा स्थान एवं सिवान के प्रसन्न राज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. टॉपर्स की लिस्ट में 8 जिलों के परीक्षार्थी सेलेक्ट हुए हैं. वहीं प्रांत मंत्री अमित ठाकुर ने बताया कि सुपौल जिले से प्रतीक शांडिल्य 45 अंक लाकर सुपौल जिला टॉपर बने. प्रतीक ने उत्तर बिहार प्रांत में भी चौथा स्थान प्राप्त किया है. प्रतीक सुपौल सदर प्रखंड के मलहद गांव निवासी मणिकांत चौधरी के सुपुत्र है. वह मध्य विद्यालय मलहद के आठवीं कक्षा के छात्र है. वहीं बलुआ बाजार निवासी सत्यम कुमार सुपुत्र रूपेश गुरुमैता 44 अंक लाकर दूसरा स्थान एवं आरएसएम पब्लिक स्कूल के हर्षवर्धन राज ने जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. सभी विजेताओं को जल्द ही सार्वजनिक कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा. प्रांत मंत्री ने बताया कि इस प्रकार की ऑनलाइन परीक्षा लेने वाली क्रीड़ा भारती एकमात्र अखिल भारतीय संगठन है. जिसमें परीक्षा के अगले ही दिन ऑनलाइन रिजल्ट घोषित कर लिंक द्वारा ऑनलाइन स्कोर कार्ड एवं सहभागिता प्रमाण पत्र डाउनलोड करने का ऑप्शन भी दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें