प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का 24 वां जिला सम्मेलन पूर्णिया स्थित जिला कार्यालय में सम्पन्न हुआ .इस दौरान सर्वसम्मति से 21 सदस्यीय जिला कमेटी का चयन किया गया. इस दौरान जिला परिषद सदस्य राजीव सिंह को पुनः जिला सचिव चुना गया. पुनः जिला सचिव चुने जाने पर राजीव सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा पार्टी के लिये किये गए कार्य को देखकर मुझे पुनः जिला सचिव बनाया गया है. शहीद अजित सरकार के सपनों को पूरा करने का पूरा प्रयास करूंगा. साथ हीं पूर्णिया में भूमि आंदोलन को तेज किया जायेगा. दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक व किसान मजदूर की लड़ाई लड़ी जायेगी. पार्टी के हित में बढ़ चढ़कर कार्य करूंगा. उन्होंने बताया कि जिले में सांप्रदायिक सौहार्द को कायम रखने के लिए एक व्यापक वैचारिक अभियान चलाएंगे. शिबू सिंह, खलील अहमद, सुधी लाल मुंडा, गुड्डू महतो, लाल बहादुर उरांव, बीरबल ऋषि, शंकर ऋषि, खुदुर उरांव, सुदीप सरकार, चंदन उरांव, सूरज चौहान, लुकमान, इंदिरा देवी, रंजीत पाल, बिशु सिंह मुखिया, बालेश्वर मंडल, अजीत झा सहित सीपीएम कार्यकर्ताओं ने दोबारा जिला सचिव बने राजीव सिंह से कई अपेक्षाएं व्यक्त कीं. फोटो कैप्शन : 12 पूर्णिया 18- राजीव सिंह (फ़ाइल फोटो)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है