मधुपुर. प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की मासिक समीक्षात्मक बैठक प्रखंड प्रमुख पद्मिनी देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में पेयजल, स्वास्थ्य, सिचाई, शिक्षा, मनरेगा, बाल विकास, बिजली, जेएसपीएसएल, पंचायती राज विभाग, अबुआ आवास, कृषि, पुलिस विभाग समेत विभिन्न विभागों की बारी-बारी से समीक्षा की गयी. बैठक में जिन विभागों के अधिकारी व अभियंता उपस्थित नहीं थे, उनके ऊपर सदस्यों ने कार्यवाही किये जाने का मांग की. इसको लेकर जिला उपायुक्त व संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी को कार्यवाही के लिए आवेदन समर्पित करने का निर्णय लिया गया. मौके पर बीडीओ अजय कुमार दास ने कहा कि पंसस की जो भी समस्याएं है उसे दूर किये जाने की दिशा में कार्य किया जायेगा. वहीं प्रमुख ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से पंचायतों में खराब पड़े चापानलों को ठीक कराने का मामला उठाते हुए उसे दुरुस्त कराने को कहा. उप प्रमुख विनोद यादव ने कहा कि खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी कार्डधारियों का इ-केवाइसी किया जा रहा है. लेकिन पिछले तीन दिनो से सर्वर नहीं रहने के कारण उपभोक्ताओं समेत पीडीएस दुकानदार को परेशानी हो रही है. वहीं सीओ यामुन रविदास ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में उपस्थित लोगों को जानकारी दी. मौके पर बीपीआरओ सुभाष कुमार, बीएओ गौतम मेहरा, जेई अमित कुमार, प्रणय कुमार, विनोद महतो, एई नवनीत कुमार, मो. फरीउद्दीन, महिला पर्यवेक्षिका सालंती हेम्ब्रम, डा. इकबाल खान, विशाल शरण, मनीष कुमार, मुखिया दिनेश मंडल समेत विभिन्न पंचायत के पंसस व विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है