वरीय संवाददाता, देवघर : बालू ट्रैक्टर पकड़ने के दौरान नगर थाने की पुलिस टीम पर हमला मामले के आरोपितों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नामजद आरोपित फिलहाल घर छोड़कर फरार हैं. वहीं अज्ञात आरोपितों के बारे में पुलिस गोपनीय तरीके से नाम-पता की जानकारी एकत्र कर रही है. हालांकि इस मामले में पुलिस के अधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं. जानकारी हो कि छह नामजद सहित 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ नगर थाने के एएसआइ श्याम कुमार की शिकायत पर उक्त मामला जसीडीह थाने में दर्ज किया गया है. आरोपितों पर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर हथियार छीनने का प्रयास, रोड़ेबाजी कर सरकारी गाड़ी में तोड़-फोड़ करने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दर्ज मामले में दो ट्रैक्टरों के चालक सहित मालिक के अलावा एक बाइक के चालक और जसीडीह थाना क्षेत्र के कुरेवा गांव निवासी विष्णु यादव, विनोद यादव, प्रदीप मंडल, महेन्द्र यादव, रंजीत यादव, कैलू यादव व 15- 20 अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. आठ दिसंबर को सुबह छह बजे नगर थाना रिजर्व गार्ड के हवलदार किरण कोंगाड़ी व आरक्षी महालाल मुर्मू के साथ एएसआइ श्याम अवैध बालू उठाव एवं परिवहन के विरुद्ध छापामारी करने निकले थे. उस क्रम में अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर के चालक ट्रैक्टर लेकर ग्राम गिधनी की ओर भागने लगे, तो उनका पीछा किया. इसी बीच एक मोटरसाइकिल के चालक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर व सरकारी वाहन के बीच में आ गया. सरकारी पुलिस वाहन को आगे बढ़ने से रोकने लगा और गाली गलौज करने लगा. उक्त व्यक्ति द्वारा हो हल्ला व फोन कर सभी नामजद सहित अज्ञात आरोपितों को बुलाया गया. इसके बाद सभी आरोपितों ने मिलकर पुलिस गाड़ी पर ईंट पत्थर चलाने लगे. इससे पुलिस गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी और पुलिस गाड़ी में बैठे पुलिस बल के साथ लप्पड़-थप्पड़ कर हथियार छीनने का प्रयास करने लगे. जसीडीह थाना के गश्ती दल को देखकर वे सभी लोग भाग गये. हाइलाइट्स आरोपितों की तलाश में छापेमारी, अज्ञात आरोपितों की पहचान करने में जुटी पुलिस बालू ट्रैक्टर पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला का मामला, जसीडीह थाने में दर्ज है प्राथमिकी छह नामजद व 20 अज्ञात लोगों को बनाया गया है आरोपित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है