13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चलाया गया वाहन जांच अभियान

जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को एनएच-99 स्थित मकइयांटांड़ पुलिस पिकेट व बालूमाथ-खलारी रोड स्थित झारखंड ढ़ाबा के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया.

फोटो : 12 चांद 3 : वाहन जांच करते अधिकारी.

प्रतिनिधिबालूमाथ. जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को एनएच-99 स्थित मकइयांटांड़ पुलिस पिकेट व बालूमाथ-खलारी रोड स्थित झारखंड ढ़ाबा के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि जांच अभियान के दौरान कई मालवाहक वाहन, चार पहिया व दो पहिया वाहन चालकों से कागजात की मांग की गई. कागजात में त्रुटि पाये जाने पर उनसे राजस्व की वसूली की गयी है. इस दौरान करीब दो दर्जन वाहन चालकों से कागजात पूरे नहीं पाये जाने पर करीब दो लाख रुपये राजस्व की वसूली की गयी है. ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व भी जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में बालूमाथ के गोलीटांड़ गांव में वाहन जांच अभियान चलाया गया था. इसमें मालवाहक वाहनों के कागजात व कोयले को तिरपाल से नहीं ढंककर ले जाने पर राजस्व की वसूली की गयी थी. इधर लगातार जांच अभियान के नाम पर राजस्व वसूली पर बालूमाथ के पूर्व उप-प्रमुख सह भाजपा नेता संजीव सिन्हा ने जिला परिवहन पदाधिकारी पर स्थानीय ट्रक व हाइवा मालिकों को परेशान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि झारखंड से बाहर की गाड़िया टू पॉइंट नियम का उल्लंघन कर रही है. बावजूद अधिकारी इस पर संज्ञान नहीं लेते. स्थानीय वाहन मालिकों को परेशान किया जा रहा है.

पुलिस प्रशासन ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान

चंदवा. प्रखंड में बढ़ती सड़क दुर्घटना व क्राइम कंट्रोल को लेकर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता व पुलिस कप्तान कुमार गौरव के निर्देश पर इन दिनों सघन वाहन चेकिंग अभियान जारी है .गुरुवार को लगातार चौथे दिन स्थानीय इंदिरा गांधी चौक पर सघन दो पहिया वाहन जांच अभियान चलाया गया. जांच के दौरान एनएच-75, एनएच-99 व चंदवा-माल्हन-मैक्लुस्कीगंज पथ पर आवागमन करने वाले दो पहिया वाहन चालकों के हेलमेट के अलावा वाहनों के कागजात की जांच की गयी. इसके अलावा बाइक में ट्रिपल लोड चल रहे लोगों को भी चेतावनी दी गयी. जांच के दौरान पुलिस ने कई वाहनों को नियम के विरुद्ध परिवहन करते पकड़ा. इससे राजस्व वसूली की कार्रवाई की जा रही थी. अभियान में चंदवा पुलिस के अधिकारी व जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें