डोभी. बहेरा पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में बहेरा थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के बनवासी से दो मोटरसाइकिल के साथ विभिन्न प्रकार की कुल 134 बोतल अंग्रेजी शराब व 10 केन बियर के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान डोभी थाना क्षेत्र के बकसौती निवासी शनित कुमार तथा कैसापी निवासी सुधीर कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गुरुवार को जेल भेजा गया. पुलिस की कार्रवाई में बरामद अंग्रेजी शराब की कुल मात्रा 51.275 लीटर व पांच लीटर बियर एवं दो मोटरसाइकिल दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है