18- प्रतिनिधि, फारबिसगंज जाम की समस्या से शहर के लोगों को निजात दिलाने को लेकर अनुमंडल प्रशासन को अतिक्रमण हटाने का एक विशेष अभियान चलाया गया. इस मौके पर शहर के स्टेशन चौक गोलंबर के समीप सड़क को अवैध रूप से अतिक्रमण कर ठेला लगा कर दुकान लगाने वाले फल आदि के दुकानों को प्रशासन के द्वारा ना केवल हटाया गया. बल्कि गोलंबर के समीप सड़क को अतिक्रमण कर फल दुकान लगाने वाले दुकानदारों से नप प्रशासन ने जुर्माना के रूप में 06 हजार रुपये की रसीद काट कर राशि वसूल की. मौके पर एसडीओ शैलजा पांडेय व एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा सड़क पर अतिक्रमण कर फल दुकान लगाने वाले दुकानदारों को सख्ती के साथ कहा कि यदि उक्त स्थान पर दुकान लगा कर सड़क को अतिक्रमण किया गया तो अब जुर्माना वसूलने के साथ साथ प्रशासन कार्रवाई करेगी. ——
शराब के नशे में गिरफ्तार
अररिया. नगर थाना पुलिस ने मद्यनिषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत शराब के नशे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. नगर थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जयप्रकाश नगर वार्ड संख्या 07 निवासी राजेंद्र ऋषिदेव पिता सोनेलाल ऋषिदेव शराब पीकर हो हंगामा कर रहा था. इसी दौरान गश्ती वाहन को देखकर भागने लगा. शिवपुरी से गिरफ्तार व्यक्ति का मेडिकल जांच कराकर मद्यनिषेध व उत्पाद अधिनियम 37 सी के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है