किशनगंज.बीपीएससी 70 वीं संयुक्त पीटी परीक्षा को लेकर एसडीएम – एसडीपीओ ने जिला मुख्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्था का जायजा लिया. मालूम हो कि शुक्रवार को ज़िला मुख्यालय के 12 केंद्रों पर आयोजित होने वाली 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा में कुल 4944 परीक्षार्थी शामिल होंगे. डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार के निर्देश पर व्यवस्था को लेकर गुरुवार को एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी व एसडीपीओ गौतम कुमार ने केंद्रों का जायजा लिया. स्वच्छ व शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों सहित प्रतिनियुक्त केंद्राधीक्षक व वीक्षकों को डीएम विशाल राज ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. परीक्षा केंद्रों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. परीक्षा एक पाली में 12 से 2 बजे तक संचालित की जाएगी. एसडीपीओ गौतम कुमार ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित 70 वीं संयुक्त पीटी परीक्षा स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न करायी जाएगी. इसके लिए दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. परीक्षार्थियों को केन्द्र में परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पहले तक अपने निर्धारित परीक्षा कन्द्रों में पहुंचना है. किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा आरंभ होने के बाद परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा के दिन केंद्र के पास वाली जेरोक्स की दुकानें बंद रहेगी. वहीं ऐहतियातन होटलों व लॉज में जांच अभियान चलाया जाएगा. एसपी सागर कुमार ने कहा कि परीक्षा के दिन यातायात व्यवस्था के मद्देनजर ट्रैफिक डीएसपी व थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, मोबाईल, ब्लूटूथ, वाईफाई गैजेट, इलेक्ट्रानिक पेन, इलेक्ट्रोनिक घड़ी, स्मार्ट वाच, पेजर आदि इलेक्ट्रोनिक सामग्री तथा व्हाइटनर, इरेजर एवं ब्लेड जैसी सामग्री भी ले जाना वर्जित है. परीक्षा केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर धारा 144 लागू रहेगी. व्यवस्था को लेकर डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार के निर्देश पर एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी व एसडीपीओ गौतम कुमार ने केंद्रों का जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है