श्री बंशीधर नगर. नगर ऊंटारी थाना के जंगीपुर बस्ती एवं उसका कला (चौबेडीह) में हुई चोरी के मामलों का खुलासा कर लिया गया है. पुलिस ने चोरी में संलिप्त विनोद भुइयां नामक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 14 मोबाइल, चांदी का दो सेट पायल, कांसा का लोटा व थाली, एसीइआर कंपनी का एक लैपटॉप व चोरी की घटना में इस्तेमाल बिना नंबर प्लेट की मोडिफाई हीरो स्प्लेंडर बाइक बरामद की है. विनोद भुइयां उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के बीजपुर थाना क्षेत्र के सिरसोती टोला महुआबारी का रहनेवाला है. वह श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के कोरया गांव स्थित अपने ससुराल में रहकर चोरी की घटना को अंजाम देता था. कई जगह की है चोरी : गुरुवार को नगर ऊंटारी थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान विनोद भुइयां ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया कि उसने श्री बंशीधर नगर बाजार तथा थाना क्षेत्र के कई घरों में मोबाइल, पैसा व आभूषण की चोरी की है. गढ़वा थाना क्षेत्र में भी चोरी की है. बकौल पुलिस इंस्पेक्टर विनोद भुइयां ने पुलिस को बताया कि वह स्टील के बक्से में चोरी किये गये आभूषण को रखकर कुंबा डैम में रखा है. जल्द ही पुलिस उसे रिमांड पर लेकर मामले की जांच करेगी. यूपी में भी आपराधिक इतिहास : पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि विनोद भुइयां का यूपी में भी आपराधिक इतिहास रहा है. मेडिकल जांच के बाद विनोद भुइयां को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. प्रेसवार्ता में पुलिस इंस्पेक्टर के साथ थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक व सअनि संजय पासवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है