गया. जिला फुटबॉल लीग का चौथा क्वार्टर फाइनल गुरुवार को हिंद स्पोर्टिंग व आदर्श फुटबॉल एकेडमी के बीच खेला गया. हिंद स्पोर्टिंग ने आदर्श फुटबॉल एकेडमी को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. मैच में आदर्श फुटबॉल एकेडमी ने मध्यांतर के पूर्व कई अच्छे मूव बनाकर हिंद स्पोर्टिंग के गोल पोस्ट पर प्रेशर बनाकर गोल करना चाहा. टीम के खिलाड़ी अभिमन्यु कुमार, दीपक कुमार, अमन खान को गोल करने में कामयाबी नहीं मिली. वहीं दूसरे हाफ में हिंद स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ियों ने अच्छे काॅम्बिनेशन के साथ खेलना शुरू किया और आदर्श के गोल पोस्ट पर कई अच्छे प्रहार किये. हिंद स्पोर्टिंग क्लब के रोहित कुमार ने लगभग 50 यार्ड से एक शानदार किक मारकर अपनी टीम के लिए एकमात्र गोल बनाकर टीम को जीत दिला दी. मैन ऑफ द मैच रोहित कुमार को मिला. निर्णायक परवेज आलम, प्रकाश सोलंकी, कैलाश प्रसाद व सुरेंद्र राजवंशी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है