बिंदापाथर. फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत बिंदापाथर लैंप्स में प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी गठन के लिए सहकारिता विभाग की ओर से आवश्यक तैयारियां शुरू की गयी है. इस संबंध में फतेहपुर बीसीओ कुणाल भारती ने कहा लैंप्स के निर्वाचन संचालन में अपेक्षित सहायता प्रदान करने के लिए कमेटी का गठन किया जाना है. इसके लिए 26 दिसंबर को पूर्वाह्न 10 से दोपहर 01 बजे तक सदस्यों का नामांकन लिया जायेगा. 27 दिसंबर को नामांकन पर आपत्ति दर्ज की जा सकती है. 28 दिसंबर को नामांकन वापसी निर्धारित है. आवश्यकता होने पर उसी दिन दावेदारों के बीच चुनाव चिह्न का आवंटन किया जायेगा. निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया के बाद छह जनवरी को समिति के मुख्यालय में मतदान सह विशेष आमसभा का आयोजन किया जायेगा. निर्वाचन संपन्न कराने के लिए कुंडहित के बीसीओ संजय कुमार को निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. उक्त कार्यक्रम में भाग लेने के लिए संबंधित सदस्यों को जानकारी देने का काम जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है