16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुजुर्ग महिला से रास्ता पूछने के बहाने झपटे ₹ एक लाख

बुजुर्ग महिला से रास्ता पूछने के बहाने बाइकर्स गैंग ने एक लाख रुपये झपट लिये. अपराधियों ने रिटायर्ड स्टेशन अधीक्षक ब्रज कुमार द्विवेदी की मां प्रभावती देवी (85) के साथ वारदात की

संवाददाता, मुजफ्फरपुरबुजुर्ग महिला से रास्ता पूछने के बहाने बाइकर्स गैंग ने एक लाख रुपये झपट लिये. अपराधियों ने रिटायर्ड स्टेशन अधीक्षक ब्रज कुमार द्विवेदी की मां प्रभावती देवी (85) के साथ वारदात की. घटना काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के चक्कर रोड की है. रुपयों से भरा बैग छीनने के बाद बाइक सवार दोनों अपराधी गोबरसही की ओर भाग निकले. घटना के बाद प्रभावती की तबीयत बिगड़ गयी. उन्हें परिजन अस्पताल लेकर गये हैं. इस वजह से थाने में लिखित शिकायत नहीं कर सके. अब शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करायेंगे. अपराधी ने जिस तरह से वारदात की है, उससे अनुमान लग रहा है कि कोढ़ा गिरोह के शातिरों ने इसे अंजाम दिया है.

चाची, यह रास्ता किधर जायेगा

ब्रज द्विवेदी ने बताया कि वह सदर थाना क्षेत्र के डुमरी दुबे टोला में रहते हैं. 11 दिसंबर को वह अपनी मां प्रभावती देवी को लेकर पेंशन की राशि निकासी के लिए कल्याणी चौक स्थित एसबीआइ शाखा गये थे. बैंक में लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना था, इस वजह से वह अपनी मां के कागजात बैंक लेकर गये थे. बैंक का काम निपटाने के बाद एक लाख रुपये उन्होंने निकाले. बाइक से वापस घर आ रहे थे. चक्कर रोड में कमिश्नर के आवास से आगे बढ़ने के बाद वह सड़क किनारे बाइक लगाकर पेशाब करने चले गये. इसी दरम्यान बाइक सवार दो युवक आये और उनकी मां से पूछा, चाची यह रास्ता किधर जायेगा. वह कुछ समझ पातीं, इससे पहले बदमाश उनके हाथों से रुपये भरा बैग छीनकर फरार हो गये. बैग में एक लाख कैश, बैंक का पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, चेक बुक समेत अन्य कागजात थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें