फोटो कर्मशाला को संबोधित करते डीडीसी फोटो कर्मशाला में मौजूद लोग लोहरदगा. जिला कृषि कार्यालय प्रांगण में जिला स्तरीय रबी कर्मशाला 2024 का आयोजन किया गया. जिसमें सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी जनसेवक, बीटीएम, एटीएम, लैंप्स के प्रतिनिधि, ज़िला सलाहकार समिति सदस्य, एफपीओ की प्रतिनिधि ने कर्मशाला में भाग लिया. मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष एवं उप विकास आयुक्त उपस्थित थे .कृषि एवं सम्बन्ध विभाग के जिला पदाधिकारी द्वारा मंच साझा किया गया. जिसमें जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, भूमि सरक्षण पदाधिकारी, डीडीएम नाबार्ड, अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं कृषि विज्ञान केंद्र किस्को के वैज्ञानिक उपस्तिथ थे. मुख्य अतिथियों के द्वारा रवि मौसम में बीज की बुवाई से लेकर कटाई तक की तकनीकी जानकारी इस मंच के माध्यम से करने का निर्देश दिया गया उनके द्वारा किसानों का आमदनी दुगनी करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है. जिसमें सूक्ष्म सिंचाई मुख्य भूमिका में है साथ ही समूह में खेती हेतु कृषक कंपनी गठित कर योजना बनाते हुए खेती करने सलाह दी गयी. एलडीएम द्वारा केसीसी लोन के ऊपर गहन जानकारी दी गयी. गव्य विकास योजना के संबंधित जानकारी, कृषि वैज्ञानिक के द्वारा मृदा स्वास्थ्य के ऊपर में जानकारी, डीडीएम नाबार्ड द्वारा महिला मंडल और कोऑपरेटिव के रूप में खेती करने की जानकारी, मत्स्य विभाग के द्वारा मत्स्य पालन संबंधित प्रशिक्षण मत्स्य आहार की योजना मत्स्य बीज उत्पादन पर प्रशिक्षण के बारे में जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा फसल सुरक्षा योजना के बारे में रबी मौसम उत्पादित फसलों मैं रोगों से सुरक्षा हेतु जानकारी दी गई. साथ ही जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा विभाग से संचालित सभी योजनाओं के बारे में बताया गय, जिसमें 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज का वितरण लैंप्स के माध्यम से कराया जा रहा है एवं आशा किया जा रहा है कि इस वर्ष 80 प्रतिशत में गेहूं का अच्छादन होने का अनुमान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है