23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेट्रोफा का दाने खाने से स्कूली बच्चे बीमार

प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय सेन्हा के प्रांगण में एक साथ दर्जनों बच्चे उल्टी करने लगे,

उल्टी करने पर शिक्षक को हुआ मालूम इलाज के लिए भेजा अस्पताल फोटो अस्पताल भेजे गए बच्चे सेन्हा-लोहरदगा. प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय सेन्हा के प्रांगण में एक साथ दर्जनों बच्चे उल्टी करने लगे, जिस पर प्रधानाचार्य अभिषेक गौरव ने बच्चों से उल्टी करने का पूछा तो चौथी क्लास का एक बच्ची ने बताया कि एक फल का दाना को कूच कर खाये तो बदाम का दाना जैसे लगता है. जिसे देखा देखी में 8 से 12 बच्चे बच्चियां भी वही दाना को खा गये. जिसे थोड़ी देर में ही सभी लोग उल्टी करने लगे वहीं कोई बोल रहा था कि अरंडी का दाना है तो किसी ने बताया जेट्रोफा का दाना है. जिसके उपरान्त शिक्षक सुमन ने सभी को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेन्हा पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद 8 बच्चे बच्चियों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया गया.जहां शिक्षक सुमन की उपस्थिति में सभी बच्चे बच्चियों का इलाज चल रहा है.प्रधानाध्यापक अभिषेक गौरव ने कहा कि अलीमा कुमारी, अंसू कुमार, सत्यम कुमार,निलेश उरांव,रामा राम,कृष लहरी,आनंद महतो, अनमोल कुमार बीमार बच्चे बच्चियों का इलाज चल रहा है.वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी संग्राम मुर्मु ने शिक्षक से मामले की जानकारी लेते हुए सभी बच्चे बच्चियों का बेहतर इलाज कराने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें