23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोखरी में स्काॅर्पियो, ट्रैक्टर व दुकान मालिक ने भी की मजदूरी, पाया डबल भुगतान

खंड की भोखरी पंचायत में वैसे व्यक्ति जिनके पास स्काॅर्पियो, ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल, अच्छा घर, अच्छी खेती, रामगढ़ बाजार में दुकान सहित कई अन्य रोजगार के साधन उपलब्ध है, ऐसे साधन संपन्न लोगों को भी मजदूर बनाकर 26,622 रुपये की मजदूरी का भुगतान करने का मामला सामने आया है.

मोहनिया सदर. प्रखंड की भोखरी पंचायत में वैसे व्यक्ति जिनके पास स्काॅर्पियो, ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल, अच्छा घर, अच्छी खेती, रामगढ़ बाजार में दुकान सहित कई अन्य रोजगार के साधन उपलब्ध है, ऐसे साधन संपन्न लोगों को भी मजदूर बनाकर 26,622 रुपये की मजदूरी का भुगतान करने का मामला सामने आया है. इस हैरतअंगेज कारनामे को ग्राम पंचायत मद के 15वां वित्त आयोग से भोखरी पंचायत के वार्ड 10 चौरसिया जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रांगण में योजना संख्या-08/2022-23 के तहत सबमर्सिबल टंकी के निर्माण कार्य के लिए खोले गये मास्टर रोल में किया गया है. वहीं, जब इस हैरतअंगेज कारनामे की कलई खुली और लोगों को पता चला कि ऐसे हर सुख सुविधा से संपन्न लोगों के नाम पर मजदूरी का भुगतान किया गया है, तो लोगों के पैरों के नीचे से मानों जमीन खिसक गयी. काफी देर तक तो लोगों की समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर इतने अमीर व्यक्ति जिन्होंने कभी गरीबी का मुंह भी नहीं देखा होगा, आखिर किन परिस्थितियों में और कब इन लोगों को मजदूरी जैसे कठिन कार्य करने पड़ गये. लेकिन, खास बात यह है कि मोहनिया अनुमंडल के सरकारी तंत्रों के लिए यह कोई नयी बात नहीं है, अपनी जेब भरने के लिए ऐसा गुल तो कभी भी खिलाया जा सकता है. आरटीआइ से प्राप्त सूचना से हुआ खुलासा अपनी जेब का वजन बढ़ाने के लिए किस हद तक कानून को ऐसे कर्मी बेपर्दा कर सकते हैं, इसका अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है कि एक व्यक्ति एक मास्टर रोल में दो बार मजदूरी का कार्य कैसे कर सकता है. लेकिन कुछ ऐसा ही हैरतअंगेज कारनामा कर्मियों द्वारा किया गया है, जिसको विभागीय साइट पर भी देखा जा सकता है. दरअसल, योजना संख्या 08/2022-23 जिसका एक्टिविटी कोड संख्या 65313187 है, उक्त योजना की प्राक्कलित राशि 249900 रुपये है और एमबी 249860 रुपये का बनाया गया है. इस योजना के मास्टर रोल में 10 मजदूरों की उपस्थिति दर्ज की गयी है. हद तो तब हो गयी जब एक ही मास्टर रोल में नगेंद्र कुमार यादव व अनुज कुमार मौर्य का नाम दो बार अंकित किया गया है. नगेंद्र कुमार यादव को एक ही मास्टर रोल में 6426 व 6732 रुपये व अनुज कुमार मौर्य को 6732 व 6732 रुपये का डबल भुगतान किया गया है. जबकि, एक मास्टर रोल में एक मजदूर का नाम दो बार दर्ज कर उपस्थित बनाने व भुगतान करने का कोई प्रावधान नहीं है, लेकिन छह जनवरी 2023 को जारी मास्टर रोल में इनकी उपस्थित दर्ज कर पीएफएमएस के माध्यम से वाउचर संख्या एक्सवीएफसी/2022-23 पी/64 से सभी 10 मजदूरों को 71003 रुपये की मजदूरी का भुगतान किया गया है, जिसका स्पष्ट खुलासा आरटीआइ 2005 के अंतर्गत प्राप्त सूचना से हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें