झाझा. दानापुर रेल मंडल स्थित नरगंजों हाल्ट के समीप दुधिजोर पुल के पूर्व अप लाइन में गुरुवार दोपहर 3:30 बजे एक मालगाड़ी बेपटरी हो जाने से रेल परिचालन बाधित हो गया. घटना में रेल हादसा होते-होते बच गया. जानकारी देते हुए यातायात निरीक्षक रवि गुप्ता ने बताया कि यार्ड से अप लाइन पर मालगाड़ी आ रही थी तभी मालगाड़ी का दो वैगन, एक ट्रोली का चक्का अचानक पटरी से उतर गया. जिससे मालगाड़ी अनियंत्रित हो गयी और दुर्घटना होते-होते बचा. घटना के बाद मालगाड़ी के चालक द्वारा स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी को इसकी सूचना दी गयी.
वंदेभारत सुपर फास्ट ट्रेन को नारगंजो स्टेशन पर रोका
स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी के साथ-साथ सभी पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन की. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर अप लाइन में परिचालन बाधित हो गया. इस कारण से अप में आने वाली वंदेभारत सुपर फास्ट ट्रेन को नारगंजो स्टेशन पर, टाटानगर से आरा तक जाने वाले गाड़ी सुपर एक्सप्रेस को घोरपारन हाल्ट पर, एर्नाकुलम एक्सप्रेस को जसीडीह रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया. इस कारण से अप में यात्रा करने वाले रेलयात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मालगाड़ी के चक्का का उठाने को लेकर अधिकारी व कर्मी के द्वारा प्रयास जारी है. अगले तीन से चार घंटे में संभवतः परिचालन प्रारंभ हो सकेगा. समाचार भेजे जाने तक मालगाड़ी के चक्का को पटरी पर लाने को लेकर प्रयास किया जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है