12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे 17 टीम

टीएमबीयू आठ साल बाद वार्षिक खेलकूद सह एथलेटिक्स प्रतियोगिता का विवि स्टेडियम में 14, 15 व 16 दिसंबर को आयोजन कर रहा है. इसकी तैयारी को लेकर गुरुवार को कुलपति प्रो जवाहर लाल ने स्टेडियम में अबतक की गयी तैयारी की समीक्षा की. बैठक में सभी कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.

टीएमबीयू आठ साल बाद वार्षिक खेलकूद सह एथलेटिक्स प्रतियोगिता का विवि स्टेडियम में 14, 15 व 16 दिसंबर को आयोजन कर रहा है. इसकी तैयारी को लेकर गुरुवार को कुलपति प्रो जवाहर लाल ने स्टेडियम में अबतक की गयी तैयारी की समीक्षा की. बैठक में सभी कमेटी के सदस्य उपस्थित थे. कुलपति ने बारी-बारी से सभी इवेंट और तैयारी की समीक्षा की. उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन को लेकर युद्धस्तर पर तैयारी करने का निर्देश दिया. कुलपति ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो कॉलेज प्रतियोगिता में भाग नहीं लेंगे, प्रतियोगिता समापन के बाद उन कॉलेजों पर कार्रवाई की जायेगी. संबद्ध कॉलेज होने पर उनके एफिलिएशन पर विचार किया जायेगा. टूर्नामेंट में कुल 14 इवेंट होंगे विवि के खेल सचिव डॉ संजय जायसवाल ने बैठक में बताया कि कुल 17 टीमें भाग ले रही है. इनमें पुरुष व महिला टीमें शामिल हैं. प्रतियोगिता में अंगीभूत, संबद्ध व बीएड कॉलेजों की टीम भाग लेगी. 400 से अधिक खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है. टूर्नामेंट में 14 इवेंट होंगे. खेल का लाइव टेलिकास्ट भी सोशल मीडिया के जरिए किया जायेगा. कार्यक्रम में शहर के गणमान्य बुद्धिजीवियों व खेल प्रेमियों को आमंत्रित किया जा रहा है. समापन 16 दिसंबर को दोपहर तीन बजे स्टेडियम में होगा. शहर के सभी प्रमुख मार्गों और स्थानों पर आयोजन के बाबत बैनर लगाया जायेगा. प्रतियोगिता के दौरान म्यूजिकल चेयर व टैग ऑफ वार का भी आयोजन किया जायेगा. मौके पर डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार, रजिस्ट्रार डॉ रामाशीष पूर्वे, डॉ राहुल कुमार, प्रो एसएन पाण्डेय, प्रो इकबाल अहमद, डॉ मनोज कुमार, डॉ हलीम अख्तर, डॉ दीपक कुमार दिनकर, प्रो निशा झा, डॉ स्वाष्तिका दास, डॉ ब्रजभूषण तिवारी सहित कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें