झाझा. श्रीकृष्ण गोशाला शेखपुरा कमेटी के पदाधिकारी गण गुरुवार को श्रीकृष्ण गोशाला झाझा पहुंचे. इस दौरान झाझा गोशाला के विकास को लेकर चर्चा की गयी. झाझा गोशाला के सचिव दयाशंकर बरनबाल ने बताया कि शेखपुरा गोशाला के मुख्य संरक्षक अनिल कुमार, उपाध्यक्ष सचिन कुमार गुड्डू ने गोशाला में गाय के रहने, खान-पान सहित अन्य सुविधाओं के बाबत जानकारी ली और आवश्यक परामर्श भी दिये. उन्होंने बताया कि गोशाला का धार्मिक व आध्यात्मिक महत्व भी है. हिंदू धर्म में गाय को माता माना गया है और गोशाला को धार्मिक कार्यों का ही एक हिस्सा माना जाता है. उन्होंने सभी लोगों के साथ-साथ व्यवसायियों से अपील करते हुए कहा कि अपनी दुकान पर एक दान पेटी अवश्य रखें और स्वयं भी रोज इसमें दान करें. दुकानदार अपने ग्राहकों से भी गोशाला हेतु दान देने को लेकर प्रेरित करें ताकि गोशाला में रहे मवेशी को चारा सहित अन्य संसाधन की व्यवस्था करने में सहूलियत हो सके. मौके पर श्रीकृष्ण गोशाला के सदस्य टिल्लू बंका, प्रशांत सुलतानियां, अनूप केशरी समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है