दुर्गापुर.
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कोकओवन थाने की पुलिस ने दुर्गापुर के गेमन ब्रिज संलग्न टोल प्लाजा पर बुधवार की देर रात नाका चेकिंग के दौरान 73 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. उक्त गांजे को चार पहिया वाहन में दो ट्राली एवं चार स्कूल बैग में भर कर ले जाया जा रहा था. मौके से पुलिस ने चार मोबाइल फोन भी जब्त किया है. भारी मात्रा में गांजे की बरामदगी में कोकओवन थाने की पुलिस को इस बार बड़ी सफलता हाथ लगी है. पकड़े गये आरोपियों में दुर्गापुर के मेन गेट स्थित रामकृष्ण पल्ली निवासी भरत कुमार जायसवाल, मुर्शिदाबाद के रानीनगर के अनारुल इस्लाम, दिलदार मंडल और अब्दुल खालेक शेख शामिल हैं. गुरुवार को आरोपियों को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया. जहां सुनवाई के बाद उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इलाके से गांजे की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. खबर थी कि एक सफेद रंग का चार पहिया वाहन दुर्गापुर के गेमन ब्रिज की ओर से रतुरिया अंगदपुर की ओर जा रही है. सूचना मिलने के बाद कोकओवन थाने की पुलिस टीम ने अंगदपुर मार्ग स्थित टोल प्लाजा के समीप नाका चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान सड़क से गुजर रही सफेद कार को रोक कर तलाशी ली गयी. कार में ड्राइवर समेत चार लोग सवार थे. डिकी खोलने पर दो टॉली बैग एवं चार स्कूल बैग पाये गये. ट्रॉली बैग खोलते ही जांच कर रहे पुलिसकर्मियों की आंखें खुली की खुली रह गयीं. उनमें भारी मात्रा में गांजा भरा हुआ था. पुलिस ने कार से तुरंत चार लोगों को उतार कर गिरफ्तार कर लिया और सभी बैग जब्त कर लिये. पुलिस ने बताया कि जांच में दो ट्राली बैग एवं चार बैग में 73 किलो 100 ग्राम गांजा पाया गया है. जिसकी बाजार में कीमत करीब 10 लाख रुपये है.गांजा तस्करी में बंगाल के रास्ते का उपयोग कर रहे तस्कर
सूत्रों के मुताबिक ओडीशा से आने वाली गांजे की खेप की तस्करी में बंगाल के विभिन्न जिलों के मार्गों का इस्तेमाल तस्कर अक्सर करते हैं. इस बार की तस्करी में मुर्शिदाबाद के तीन तस्कर पकड़े गये हैं. तीनों तस्कर ओडीशा के बारापल्ली से गांजे को दो ट्रालियों एवं चार बैग में भर कर ट्रेन के जरिये झारखंड होते हुए दुर्गापुर स्टेशन पहुंचे थे. दुर्गापुर में गांजे को रिसीव मेनगेट रामकृष्ण पल्ली निवासी भरत कुमार जायसवाल ने किया. जो अपने चार पहिया वाहन से स्टेशन पहुंचा था एवं ट्राली एवं बैगों को अपनी कार के डिक्की में भर कर तीन तस्करों को कार में बिठाकर रतुरिया अंगदपुर के रास्ते माया बाजार की ओर जाने लगा. तभी इसकी खबर पुलिस को लग गयी. पुलिस ने नाका चेकिंग का जाल बिछाकर वाहन के साथ चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों के खिलाफ मादक पदार्थ का मामला दर्ज किया गया है.भरत का बड़ा भाई संजीत वर्षों से करता है गांजा का कारोबार
दुर्गापुर से पकड़े गये चार तस्करों में दुर्गापुर निवासी भारत जायसवाल का नाम शामिल है. भरत मेनगेट के रामकृष्ण पल्ली का रहने वाला है. लोगों का कहना है कि भरत का बड़ा भाई संजीत काफी वर्ष पहले मेन गेट इलाके में गांजे का पुड़िया बेचा करता था. कुछ दिन बाद संजीत खुदरा गांजा बिक्री छोड़कर खुद को कबाड़ी का व्यवसायी बताने लगा था. जानकार कहते हैं कि खुदरा गांजा बेचते बेचते संजीत गांजे का लिफ्टर बन गया था और इस काम में उसने अपने भाई भरत को शामिल कर लिया था. लेकिन अभी तक संजीत को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है. इस बारे में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डिप्टी कमिश्नर (ईस्ट)अभिषेक गुप्ता ने कहा कि गांजे की तस्करी के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है लगभग 75 किलो गांजा बरामद किया गया है. गिरफ्तार किये गये लोगों को अदालत ने सात दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा है. जल्द ही इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है