12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी केंद्र में परोसी गयी खिचड़ी में छिपकली मिलने से हड़कंप

आंगनबाड़ी केंद्र की खिचड़ी में छिपकली पाये जाने का मामला सामने आया है. यह खबर सामने आते ही अभिभावकों और स्थानीय निवासियों के एक समूह ने संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

बांकुड़ा.

आंगनबाड़ी केंद्र की खिचड़ी में छिपकली पाये जाने का मामला सामने आया है. यह खबर सामने आते ही अभिभावकों और स्थानीय निवासियों के एक समूह ने संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. गुरुवार को खातड़ा के चौकबाजार आंगनबाड़ी केंद्र में यह घटना हुई. स्थानीय सूत्रों के अनुसार आंगनबाडी केंद्र में अन्य दिनों की तरह ही खिचड़ी बनायी गयी थी.

कई बच्चे उस खिचड़ी को लेकर घर चले गये. बाद में वह खाना कुछ लोगों ने उसे खाया. इनमें से एक अभिभावक जो खाना घर ले गये थे, बच्चे को खिलाते वक्त उन्होंने देखा कि खाने में छिपकली है. खबर के तेजी से फैलते ही इलाके में शोर शुरू हो गया. अभिभावक आंगनबाड़ी केंद्र के सामने पहुंच गये. सूचना मिलने के बाद खातड़ा बीडीओ देवजीत राय, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र में गये. अभिभावकों का दावा है कि यह घटना नयी नहीं है, इससे पहले भी पके हुए खाने में नमक की जगह साबुन पाउडर मिलाया गया था. खाने में काकरोच भी देखा जाता रहा है. सावधानी से खाना नहीं बनाया जाता. प्रभारी पदाधिकारी के कहने पर इस मामले को सार्वजनिक नहीं किया गया था. उन्होंने दावा किया कि यह घटना एक कर्मचारी की गैरजिम्मेदाराना रवैये के कारण हुई. आंगनबाड़ी कर्मचारी नमिता कर ने बताया कि यहां से 57 बच्चों को भोजन मिलता है. नमक-हल्दी देते समय किसी कारण से छत से छिपकली गिर गयी होगी. हालांकि, उसने उस दिन खाना नहीं बनाया. लोगो का आरोप है कि वह अपनी ज़िम्मेदारी से बचना चाहती हैं. महिला कर्मी का कहना है कि उसने यह काम एक अस्थायी कर्मचारी से कराया था. खातड़ा बीडीओ देवजीत राय ने कहा कि सिर्फ एक बच्चे ने खाना खाया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें