21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा केंद्र के भीतर और बाहर रहेगी सघन निगरानी

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शुक्रवार को आयोजित 70वीं संयुक्त(प्रारम्भिक)प्रतियोगिता परीक्षा जिला के 12 केंद्रों में ली जायगी.

शेखपुरा. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शुक्रवार को आयोजित 70वीं संयुक्त(प्रारम्भिक)प्रतियोगिता परीक्षा जिला के 12 केंद्रों में ली जायगी. इसमें शेखपुरा जिला मुख्यालय में रामाधीन महाविधालय, संजय गाँधी स्मारक महिला महाविधालय, डीएमप्लस टू उच्च विद्यालय, मुरलीधर मुरारका बालिका उच्च विधालय, इस्लामियां प्लस टू उच्च विधालय, उषा पब्लिक स्कूल, संस्कार पब्लिक स्कूल शामिल हैं. जबकि,बरबीघा शहर के एसकेआर कॉलेज प्लस टू उच्च विधालय, राम प्रसाद भगवती चरण आदर्श टाउन उच्च विधालय, संत मैरिस इंग्लिश स्कूल व राज राजेश्वर उच्च विधालय शामिल है. एकल पाली में 12.00 बजे मध्याह्न से लेकर दो बजे अपराह्न तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा कदाचार मुक्त सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की गई है. इस संबंध में एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि परीक्षा केंद्र के अंदर जहां मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहेगी. वहीं, हर परीक्षा केंद्र के बाहर में थानाध्यक्ष को पुलिस बल के साथ लगाया गया है. जो परीक्षा केंद्र के चारों तरफ गश्ती लगाएंगे. परीक्षार्थियों द्वारा किसी भी प्रकार के चीटिंग रोकने इलेक्ट्रौनिक सामग्री पर ख़ास निगरानी रखी जा रही है.टू लेयर जांच के साथ ही परीक्षार्थियों का क्यू आर कोड से मिलान किया जायगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें