गया. एसएसपी आशीष भारती व सिटी एसपी प्रेरणा कुमार की मॉनीटरिंग में जिले में विगत 24 घंटे में बुधवार की देर रात तक हुई वाहनों की जांच में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवाले से जुर्माना के रूप में पुलिस टीम ने आठ लाख 50 हजार 500 रुपये वसूला. गुरुवार को एसएसपी ने बताया कि डीएसपी ट्रैफिक निशु मल्लिक के द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों व वाहन स्वामियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में जनवरी से अक्टूबर 2024 तक तीन या तीन से अधिक बार यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवाले 25 वाहन चालकों को चिह्नित करते हुए उनके ड्राइविंग लाइसेंस के निलंबन हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी को अनुशंसा भेजी गयी है. यह कदम आम लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने, यातायात नियमों के उल्लंघन को रोकने व सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है. भविष्य में यदि इन वाहन चालकों या वाहन स्वामियों द्वारा पुनः यातायात नियमों का उल्लंघन किया जाता है, तो उनके ड्राइविंग लाइसेंस को स्थायी रूप से रद्द करने की अनुशंसा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है