संवाददाता, देवघर : गुरुवार को बाबा मंदिर में अन्य दिनों के अपेक्षा कम भीड़ देखी गयी. हालांकि पट खुलने के पूर्व पूरा ओवरब्रिज भरा था, लेकिन पट खुलने के एक घंटे के अंदर ही पूरा ब्रिज खाली हो गया. कम भीड़ रहने के कारण दोपहर के करीब डेढ़ बजे से संस्कार मंडप का गेट खोल कर आम भक्तों को मंदिर परिसर से ही गर्भ गृह तक भेजने की व्यवस्था जारी रखी गयी. हर दिन की तरह बाबा मंदिर का पट सुबह चार बजे खुलने के बाद करीब 20 मिनट तक कांचा जल पूजा तथा 45 मिनट तक दैनिक सरदारी पूजा के बाद आम भक्तों के लिए पट खोल दिया गया. इस दौरान करीब 50 भक्तों ने बाबा का रुद्राभिषेक कराया. वहीं पट बंद होने तक करीब 20 हजार भक्तों ने जलार्पण किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है