कटिहार. उद्योग विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं बिहार लघु उद्योग योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र एवं स्वीकृत राशि का जिला उद्योग केंद्र की ओर से समाहरणालय सभागार में गुरुवार को वितरण किया गया. समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता सह प्रभारी जिला पदाधिकारी सुमन साह, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सोनाली शीतल, परियोजना प्रबंधक रवि कुमार, उद्योग विस्तार पदाधिकारी रोहित केसरी, अरविंद कुमार, उदय शंकर गुप्ता के साथ ही लाभुक उपस्थित थे. समारोह में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024- 25 के लिए 60 लाभुकों के बीच दो-दो लाख रुपए का प्रथम किस्त के रूप में कुल 1.20 करोड़ की राशि के साथ ही बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत 12 व्यक्तियों को एक-एक लाख रुपये का द्वितीय किश्त की राशि स्वीकृत की गयी. इस अवसर पर लाभार्थियों को संबोधित करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की डबल इंजन सरकार द्वारा नौजवानों को अनेक योजनाओं के तहत ऋण मुहैया कराया जा रहा है. जिससे नौजवान अपनी रुचि के अनुसार व्यवसाय कर आत्मनिर्भर बन सके. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जिले में उद्योग की स्थापना और रोजगार के अवसर को बढ़ावा देने में मदद करेगा. उन्होंने अधिकारियों को लाभार्थियों को अनुश्रवण करने का निर्देश दिया. जिससे उद्योगों की समस्याओं का न केवल समाधान हो सके बल्कि लाभुकों को उद्योग लगाने में प्रशासन की ओर से हर तरह की मदद भी मिल सके. समारोह को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता सह प्रभारी जिला पदाधिकारी ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ नौजवानों तक पहुंचने के लिए जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों को पुरी तत्पर्या से कार्य करने का निर्देश देने के साथ ही कहा कि सरकार की योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है. इस अवसर पर उपस्थित जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने बताया की जिला प्रशासन उद्योग लगाने के लिए तत्पर है और अधिक से अधिक लाभुकों को लाभ देने के लिए जिले में सभी आवश्यक पहल की जा रही है. उन्होंने कहा कि कटिहार जिले के लोग अपना उद्योग लगाने के लिए जिला उद्योग केंद्र से संपर्क कर सकते हैं. जिससे आवश्यक मार्गदर्शन के साथ उन्हें उद्योग लगाने में सहायता दी जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है