कटिहार. पीजी प्रथम सेमेस्टर 2024-26 में फोर्थ मेरिट लिस्ट के आधार पर डीएस कॉलेज में चल रहे नामांकन कार्य गुरुवार को अचानक विवि के निदेश पर स्थगित कर दिये जाने के आदेश से नामांकन करा रहे छात्राें के बीच असमंजस्य की स्थिति उत्पन्न हो गयी. दूसरे दिन करीब 16 छात्र- छात्राओं के नामांकन के बाद नामांकन रोक दिये जाने की वजह से मेरिट लिस्ट में नाम आये छात्र परेशान हो गये. उनलोगों ने कॉलेज प्रशासन से नामांकन स्थगित कर दिये जाने के कारणों को पता लगाने की भरपूर प्रयास के बाद भी सटीक जानकारी नहीं मिलने पर आक्रोशित हो गये. एनएसयूआइ के मिठ्ठू, इमरान रजा के साथ छात्रा मीनू कुमारी, रिया कुमारी, अंजलि चौधरी, तसनीम चांद, यास्मिन आरा, अमन राजा, विक्रम कुमार, एकलव्य कुमार मंडल, आसीत खान समेत अन्य ने डीएस कॉलेज प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह को डीएसडब्लयू पीयू के नाम एक ज्ञापन सौंपा. उनलोगों ने बताया कि डीएस कॉलेज में पीजी फोर्थ मेरिट लिस्ट में एक सौ छात्र छात्राओं का नाम आया है. अब तक 20 छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया गया. केवल गुरुवार को 16 छात्र- छात्राओं का अलग-अलग विषयाें में नामांकन ले लिया गया. उनलोगों का कहना था कि पीजी फोर्थ मेरिट लिस्ट में जितने भी छात्र-छात्राओं का नाम हैं. उनलोगों का नामांकन हो या फिर जिनके भी नामांकन लिया गया. उनलोगों का भी रद्द किया जाये. इसको लेकर कॉलेज प्रशासन द्वारा पूर्णिया विवि प्रशासन को ज्ञापन से अवगत करा दिये जाने का आश्वासन दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है