मंसूरचक.
प्रखंड के समसा दो पंचायत के वार्ड चार स्थित मकदमपुर गांव में नवल चौधरी के 19 वर्षीय नाती रवि कुमार को अज्ञात अपराधियों ने सीना में एक गोली मारकर मौत का घाट उतार दिया. उक्त घटना गुरुवार दिन के करीब 11 बजे की हैं. रवि कुमार अपने घर के पीछे कोई आवश्यक कार्य के लिए निकला था. उसी क्रम में पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने सीना में एक गोली मारकर कर मौत का नींद सूला दिया. जब मृतक की नानी टूना देवी मवेशी का गोबर फेंकने घर के पीछे केला की बगीचा में गयी तो अपने नाती रवि का जीर्ण-शीर्ण अवस्था में देखी तो रोती हुई आसपास के लोगों को बुलायी तो देखा गया रवि के सीना में गोली लगा हुआ मृत पड़ा हुआ है. उसके बाद तो आग की तरह पूरे क्षेत्र में रवि की निर्मम हत्या की खबर फैल गयी. देखते ही देखते लोगों की भीड़ रवि का शव देखने उमड़ पड़ी. मृतक रवि कुमार बेगूसराय जिला के नावकोठी थाना क्षेत्र के नावकोठी निवासी स्व धीरेंद्र सिंह का पुत्र हैं. मृतक रवि कुमार पिता को मरने के बाद अपनी मां सुधा देवी के साथ ननिहाल में रह कर मजदूरी करता था. मृतक दो भाई में छोटा था. बड़ा भाई परदेश में प्राइवेट नौकरी करता हैं.उक्त घटना की सूचना पाते ही मंसूरचक थानाध्यक्ष रोहित कुमार गुप्ता, फ्रुटी कुमारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डाॅ रवींद्र मोहन प्रसाद घटना स्थल पर पहुंच कर घटना को पूरी तरह गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गये. घटना के बाद फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की वृहत जांच कर रही है. घटना किस कारण से कैसे हुई इसका पता नहीं चल सका हैं. ग्रामीण समाजसेवी परशुराम चौधरी, मुनेश कुमार, प्रखंड प्रमुख जलस देवी, राजाराम पासवान, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतों, समसा दो पंचायत के मुखिया मोहम्मद इजहार अंसारी, पूर्व प्रखंड प्रमुख शेषभूषण दत झा शंकर, उपप्रमुख रंजीत कुमार सिंह, पूर्व भाजपा के मंडल अध्यक्ष केदारनाथ दत झा सहित अन्य ने उक्त घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसे अत्यंत ही दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण बताया हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से घटना के कारणों का खुलासा करते हुए दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है