14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. 31 लोगों को उद्यम स्थापित करने के लिए दी गयी राशि

सांकेतिक तौर पर मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 25 लाभुकों एवं बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत 6 लाभुकों को स्वीकृति आदेश पत्र सौंपा गया

हाजीपुर. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं बिहार लघु उद्यमी योजना के 31 लाभुकों के बीच गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में स्वीकृत राशि का वितरण किया गया. सांकेतिक तौर पर मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 25 लाभुकों एवं बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत 6 लाभुकों को स्वीकृति आदेश पत्र सौंपा गया. कार्यक्रम का उद्घाटन हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, राजापाकर विधायक प्रतिमा कुमारी व प्रभारी डीएम सह एडीएम विनोद कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान बताया गया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की शुरुआत बिहार सरकार ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अतिपिछड़ा युवा, महिला, अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के लिए वर्ष 2018 की थी. इस योजना के तहत 10 लाख रुपये तक की परियोजना को स्वीकृति दी जाती है. इसमें 50 प्रतिशत ब्याज मुक्त ऋण एवं 50 प्रतिशत अनुदान होता है. वैशाली जिला में वित्तीय वर्ष 2018-19 से 2023-24 तक फुल 1210 उद्यमी इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं. वहीं वित्तीय वर्ष 2024- 25 में अभी तक 167 लाभुकों का प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है तथा इन्हें प्रथम किस्त के रूप में दो लाख रुपये की राशि का स्वीकृति आदेश दिया जा चुका है. इसी तहत बिहार लघु उद्यमी योजना की स्वीकृति राज्य मंत्रि परिषद ने इसी वर्ष 16 जनवरी को प्रदान की थी. इस योजना के तहत राज्य में आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता देने तथा बेरोजगारी दर में कमी लाने के उद्देश्य से अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति, अतिपिछड़ा वर्ग, पिछड़ा, सामान्य जाति के युवक एवं युवतियों को उद्योग स्थापित करने के लिए लाभार्थियों को दो लाख रुपये की सहायता राशि तीन किस्तों में दी जाती है. पहली किस्त में 50 हजार, दूसरी किस्त में एक लाख रुपये तथा तृतीय किस्त में 50 हजार रुपये दिये जाते हैं. इस योजना के तहत वैशाली जिला में वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 1215 उद्यमियों का चयन किया गया है. सभी के खाते में प्रथम किस्त की राशि का भुगतान किया जा चुका है. कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक स्नेहा समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें