17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएससी परीक्षा आज, केंद्रों पर 11 बजे तक ही मिलेगा प्रवेश

22 केंद्रों पर 11964 अभ्यर्थी होंगे शामिल

नवादा कार्यालय. 70वीं बीपीएससी परीक्षा के सफल संचालन को लेकर सभी प्रकार की तैयारी पूरा कर ली गयी है. परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए हर स्तर पर मॉनीटरिंग के अलावा बचाव के उपाय किये गये हैं. 13 दिसंबर शुक्रवार को बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा एक पाली में होगी. जिला मुख्यालय नवादा में 18 व हिसुआ में चार सहित 22 परीक्षा केंद्रों पर 11964 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. 12 से दो बजे तक एक पाली में होने वाली परीक्षा के लिए सुबह 9:30 बजे से 11 बजे तक ही परीक्षार्थियों को सेंटर में प्रवेश कराया जायेगा.सदर एसडीओ अखिलेश कुमार ने बीएनएसएस की धारा 163 के तहत 100 मीटर की परिधि में निषेधज्ञा लागू किया गया है. इस दौरान परीक्षा के आसपास गड़बडी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. परीक्षा के लिए सभी सेंटर पर जैमर, सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी आदि की व्यवस्था की गयी है. परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए फोटो स्टेट दुकान, साइबर कैफे व इंटरनेट सुविधा देने वाले केंद्र बंद रहेंगे. सदर एसडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचारमुक्त व पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए नवादा में 18 एवं हिसुआ प्रखंड मुख्यालय में चार कुल 22 परीक्षा केंद्रों वाली नगर पर्षद क्षेत्रों में फोटो स्टेट दुकान, साईबर कैफे सुबह आठ से तीन बजे तक बंदे रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें