7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विसरा सैंपल लैब भेजने में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध होगी जांच

विसरा सैंपल लैब भेजने में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध होगी जांच

बाइपास थाना क्षेत्र के गौराचौकी गांव में दो साल पूर्व 20 नवंबर 2024 को एक युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत मामले का अब तक खुलासा नहीं हो सका है. इधर, मृतका की मां न्याय की गुहार लेकर पुलिस अधिकारियों और पदाधिकारियों के कार्यालय की चक्कर काट रही है. मिली जानकारी के अनुसार दो सालों तक विसरा सैंपल को थाना में रखने के बाद जब मृतका कोमल कुमारी की मां ने पुलिस अधिकारियों के कार्यालय की दौड़ लगायी तब जाकर तीन माह पूर्व बाइपास पुलिस सैंपल को जांच के लिए एफएसएल लैब भेजा. पर मामले में अब तक इसकी जांच रिपोर्ट नहीं आयी है. यह भी बताया जा रहा है कि काफी दिनों तक बिना प्रिजर्व किये रखे जाने की वजह से विसरा खराब भी हो सकता है. ऐसे में मृतका की मां पुलिस पदाधिकारियों की लापरवाही की शिकायत लेकर डीआइजी कार्यालय पहुंची थी. जहां डीआइजी ने मामले में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध जांच करने की बात कही. घटना के वक्त थाना के थानाध्यक्ष से लेकर अब तक के अनुसंधानकर्ताओं की भी भूमिका की जांच करने की बात कही गयी. बाइक चोरी मामले में आरोपित को भेजा गया जेल जोगसर थाना पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान मंगलवार को चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल के साथ तीन लोगों को पकड़ा गया था. उक्त मामले में पकड़े गये तीन लोगों में से दो को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. जबकि मामले में कांड के मुख्य अभियुक्त बाखरपुर निवासी विपीन कुमार को गुरुवार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया. मामले में पुलिस द्वारा की गयी जांच में यह बात सामने आयी कि विपीन कुमार के द्वारा चोरी की गयी बाइकों को सस्ते दामों पर खरीद कर दुमका निवासी अमन चौधरी और पूर्णिया निवासी अनिमेष के माध्यम से फर्जी कागजात और नंबर प्लेट बनाकर ऊंचे दाम में बेचा करता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें