समस्तीपुर : बीआरबी कॉलेज प्रशासन की प्रशासनिक अराजकता, शिक्षकों के साथ भेदभाव करने के विरोध में गुरुवार को छात्र संगठन आइसा द्वारा बीआरबी कॉलेज के प्रधानाचार्य को पत्र सौंप एनएनएस व खेल पदाधिकारी को हटाने का आदेश रद्द करने की मांग करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन से पूरे मामले की जांच कराने का अनुरोध किया गया है. आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज ने कहा कि बीआरबी कॉलेज के एनएसएस पदाधिकारी शबनम कुमारी, जो कोर्स वर्क करने के दौरान छुट्टी पर होने के बावजूद विश्वविद्यालय स्तरीय यूथ फेस्टिवल में बीआरबी कॉलेज से छात्र-छात्राओं को अपने नेतृत्व में सम्मिलित करायी है. छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए पदक भी जीते. लेकिन, बाहरी असामाजिक तत्व जो कॉलेज के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर कॉलेज में दहशत फैलाने का काम करते रहते हैं. उनलोगों के खिलाफ प्रधानाचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी द्वारा प्रशासन को पत्राचार करते हुए एफआईआर भी दर्ज करायी गयी थी. आज उसी के इशारे पर कॉलेज में प्रशासनिक अराजकता का माहौल कायम किये हुए है, जिसका छात्र संगठन आइसा कड़ी निंदा करता है. इस घटना को देखने के बाद महसूस हो रहा है कि बदले के भावना से लगाये गये बेबुनियाद आरोप पर बिना जांच व स्पष्टीकरण मांगे महिला एनएसएस एवं खेल पदाधिकारी को पद मुक्त कर दिया गया. प्रधानाचार्य एनएसएस सह खेल पदाधिकारी के पद मुक्त से जुड़े कार्यालय आदेश को वापस नहीं लेते हैं, तो अनिश्चितकालीन आंदोलन चला कर आवाज बुलंद की जायेगी. मौके पर आइसा कॉलेज इकाई विवेक कुमार, विशाल कुमार, सोनू कुमार, आयुष कुमार, मो. अफरोज आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है