19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंप्यूटर शिक्षक के खिलाफ अभिभावकों ने किया हंगामा

प्रखंड के एक विद्यालय में अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. स्थिति बिगड़ती हुई देखकर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस एवं प्रखंड शिक्षा विभाग के कर्मियों ने पहुंचकर मामले को नियंत्रण में किया

मोहनपुर : प्रखंड के एक विद्यालय में अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया. स्थिति बिगड़ती हुई देखकर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस एवं प्रखंड शिक्षा विभाग के कर्मियों ने पहुंचकर मामले को नियंत्रण में किया. घटना राजकीय मध्य विद्यालय सरारी की है. विद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं ने कंप्यूटर शिक्षक मनीष शंकर के खिलाफ अनेक प्रकार के आरोप लगाये. मामला जब बिगड़ने लगा तो डायल 112 पर फोन किया गया. पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत किया. इसी बीच प्रखंड शिक्षा कार्यालय से बीपीएम दीपक कुमार भी आये. अभिभावकों का आरोप है कि कंप्यूटर शिक्षक छात्राओं को कंप्यूटर लैब में जाने से रोकते हैं. छात्रा जब कंप्यूटर सीखना चाहते हैं, तो उनके साथ मारपीट भी करते हैं. प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार राम दो दिनों से छुट्टी पर हैं. प्रभारी प्रधानाध्यापक काम देख रही है. प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमारी किरण राय बताया कि छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने जो आरोप लगाया है. इस प्रकार की घटनाएं उनके कार्यकाल की नहीं है. दूसरी ओर बीपीएम दीपक कुमार ने आरोपों को जांच करने का आश्वासन दिया. उसके बाद विद्यालय से अभिभावक हटे. बताया गया है कि छात्र-छात्राओं के अभिभावक विद्यालय खुलने से पूर्व ही विद्यालय के गेट पर खड़े थे. विद्यालय का दरवाजा खोलते ही वह अंदर आये और हंगामा करने लगे. दूसरी ओर आरोपित शिक्षक मनीष शंकर ने बताया कि वह इसी गांव का निवासी है. कुछ लोग व्यक्तिगत रंजिश के कारण फंसाना चाह रहे हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें