गौड़ाबौराम. घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के महुआर गांव में गुरुवार की शाम बदमाशों ने एक युवक को टेंगारी से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जख्मी युवक तारडीह प्रखंड क्षेत्र के बैठा गांव निवासी मो. तफज्जुम का 35 वर्षीय पुत्र मो. नासीर बताया गया है. बताया जाता है कि नासीर अपने ससुराल आसी में परिवार के साथ रहता है. ठेला से भूजा बेचने के लिए महुआर गया हुआ था. भूजा बेचने के दौरान ही एक शख्स से कहा-सुनी हो गई. देखते ही देखते असामाजिक तत्व ने उस पर टेंगारी से हमला कर जख्मी कर दिया. परिजनों ने बिरौल सीएचसी में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने गंभीर हालत में उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया. जख्मी युवक की सास अंजिमा खातून ने बताया कि घटना की सूचना थाना को दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है