21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: श्री कबीर ज्ञान मंदिर में चल रहे श्रीमद् भागवत गीता जयंती का समापन

Giridih News: सिरसिया स्थित श्री कबीर ज्ञान मंदिर में आयोजित दो दिवसीय श्रीमद् भागवत गीता जयंती गुरुवार को गीता ज्ञान यज्ञ के साथ समाप्त हुआ. सद्गुरु मां ज्ञान के सानिध्य में गीता की दिव्य मंत्रों के साथ यज्ञ हवन किया गया. इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया.

इसके बाद महाआरती एवं भंडारे का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सदगुरु मां ज्ञान ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए श्रीमद् भागवत गीता का महत्व बताया. कहा कि जिस तरह आग का गुण है दहकना. आग में कोई भी प्रवेश करे शीतलता प्रदान नहीं करेगी. ठीक उसी प्रकार श्रीमद् भागवत गीता का गुण है शांति, सुख, आनंद का खजाना लुटाना, चाहे इसे अपनाने वाला हिंदू हो, मुसलमान हो, सिख हो यहूदी हो, या ईसाई. कहा कि श्रीमद् भागवत गीता है, जो साक्षात भगवान वाणी है. इसमें डुबकी लगा कर सभी धर्म संप्रदाय पंथ मजहब के लोग शांति को प्राप्त कर सकते हैं. मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें