चक्रधरपुर. रेलवे ट्रेड यूनियन चुनाव में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन ने सर्वाधिक वोट प्राप्त कर 11 साल के बाद एक बार फिर चक्रधरपुर रेल मंडल में परचम लहराया है. दपू रेलवे में भी दपू रेलवे मेंस यूनियन का बहुमत मिलना तय है. इस बार के चुनाव में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस को नुकसान हुआ है. चक्रधरपुर रेल मंडल के 31 पोलिंग बूथों पर 4 से 6 दिसंबर तक मतदान हुआ था. इसमें कुल 17,557 रेलकर्मी मतदाताओं ने वोट डाले थे. 12 दिसंबर को रेलवे यूनियन चुनाव का परिणाम सामने आये हैं. चक्रधरपुर के महात्मा गांधी सभागार में गुरुवार को तीन चक्रों में मतों की गिनती पूरी की गयी. दपू रेलवे मेंस यूनियन ने सर्वाधिक कुल 6133 वोट (35 प्रतिशत) से बहुमत हासिल की है, जबकि दपू रेलवे मेंस कांग्रेस को कुल 5310 वोट मिले. कुल 823 वोटों के अंतर से दपू रेलवे मेंस यूनियन चुनाव में अव्वल रही. पहले चक्र में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन 207 वोट से पीछे चल रही थी. वहीं दूसरे चक्र से मेंस यूनियन ने रफ्तार पकड़ना शुरू की. दूसरे चक्र में 2192 व तीसरे चक्र में 1919 वोट प्राप्त किया था. मतगणना में निर्वाचन अधिकारी अपर मंडल रेल प्रबंधक विनय कुजूर व वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ ऋषभ सिन्हा, मंडल कार्मिक अधिकारी अमरेंद्र मिश्रा, एपीओ मो इबरार की मौजूदगी में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ.
यूनियनों के नाम प्रथम चक्र द्वितीय चक्र तृतीय चक्र कुल प्राप्त वोट
दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन 2022 2192 1919 6133
दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस 2229 1569 1512 5310स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन 885 1090 643 2618दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ 687 669 640 1996दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर यूनियन 338 328 401 1067
दपू रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस 61 23 38 122अवैध वोट 133 84 94 311तीन चक्रों में 311 अवैध वोट मिलेमतगणना के दौरान तीनों चक्रों में 311 अवैध वोट थे. पहले चक्र में 133, दूसरे चक्र में 84, तीसरे चक्र में 94 वोट मिले है. पूरी पारदर्शिता के साथ मतगणना करायी गयी.
दपू रेलवे मेंस यूनियन ने निकाला विजय जुलूस
दपू रेलवे मेंस यूनियन को सर्वाधिक वोट प्राप्त होने पर चक्रधरपुर में विजय जुलूस निकाला गया. खूब नारेबाजी की. इस दौरान मेंस यूनियन के मंडल संयोजक एमके सिंह के समर्थकों ने जमकर एक दूसरे को अबीर लगाया और खूब अतिशबाजी की. श्री सिंह ने कहा कि मेंस यूनियन के सदस्यों ने सभी रेलकर्मियों व संगठनों को समर्थन देने के लिये आभार व्यक्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है