19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : फुटबाॅल में कोटगढ़, कबड्डी में किरीबुरु सीएलपी रहे विजेता

-नोवामुंडी : पचायेसाई मैदान में राष्ट्रीय जेंडर अभियान ने खेल प्रतियोगिता का किया आयोजन

नोवामुंडी. विश्व महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के पचायेसाई फुटबाॅल मैदान में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय जेंडर कैंपेन 3.0 अभियान के तहत फुटबाॅल, कबड्डी, रस्सा-कस्सी खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिप अध्यक्षा लक्ष्मी सुरेन, प्रखंड 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष मंजीत प्रधान व दिरीबुरु पंचायत के मुखिया गंगाधर चातोम्बा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. प्रतियोगिता में चार सीएलपी के खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें कोटगढ़, जेटेया, किरीबुरु व नोवामुंडी के शामिल थे. जानकारी के अनुसार, फुटबाॅल खेल में विजेता कोटगढ़ सीएलपी उपविजेता संयुक्त रूप से किरीबुरु व जेटेया सीएलसी बने. कबड्डी में किरीबुरु सीएलपी विजेता और उपविजेता नोवामुंडी सीएलपी रहे.

रस्सा-कस्सी में कोटगढ़ विजेता

वहीं, रस्सा-कस्सी में विजेता कोटगढ़ और उपविजेता किरीबुरु सीएलपी रहे. जूनियर म्यूजिकल चेयर में प्रथम विध्या देवी नोवामुंडी, द्वितीय बेलमती बोयपाई कोटगढ़ व तृतीय कुंती बिरुली जेटेया रहीं. विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को जिप अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, प्रखंड प्रमुख मंजीत प्रधान बीपीएम रूपेश कुमार मुखिया गंगाधर चातोम्बा ने पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया. मौके पर जेंडर सीआरएफ शीला हांसदा, लवली केसरी, पंकजबला महाकुड़, पूनम देवी, रीना दास, हीरामनी बारला, पूनम, कुलदीप कौर, सावित्री नायक, वंदना गोप, शांति नाग, पुनिता बारजो, सष्मिता, जेमा चातोम्बा आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें