Bokaro News: बिंदेश्वरी दुबे आवासीय महाविद्यालय पिछरी, फुसरो की छात्रा रजनी कुमारी ने बोकारो स्थित डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल में नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव-24 में भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर कॉलेज का मान बढ़ाया है. प्रतियोगिता में इसी कॉलेज की छात्रा पायल कुमारी व छात्र राजू कुमार ने भी भाग लिया. प्रभारी प्राचार्य प्रो सच्चिदानंद सिंह ने छात्रों को सम्मानित करते हुए कहा कि छात्राओं ने कॉलेज का मान बढ़ाया है. उन्होंने छात्राओं को शुभकामना दी. कॉलेज के एनएसएस पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार जौरियार, मनोविज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो विजय कुमार पांडेय सहित सभी शिक्षकों ने रजनी को बधाी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है