धालभूमगढ़. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 17 वां विजय बोस क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को नरसिंहगढ़ हाइस्कूल प्लस टू मैदान में काशिदा बी और घाटशिला बी के बीच मैच खेला गया. घाटशिला बी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 4 विकेट 192 रन बनाये. सुमित कुमार ने 9 चौके और 7 छक्कों की मदद से 99 रन, मोहित कुमार ने 53 गेंद में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाये. गेंदबाजी में हिमेश ने 2 विकेट लिया. काशिदा बी की टीम ने 23.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 194 रन मैच 8 विकेट से जीत लिया. रजत शर्मा 58 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्के की मदद से 65 रन, तुषार 67 गेंद में 8 चौकों की मदद से 56 रन बनाये. विश्वजीत मुर्मू और अंशु ने 1-1 विकेट लिया. मैच में तुषार को मैन ऑफ द मैच चुना गया. अंपायर इरफान हुसैन और आसिफ अली थे. आज का मैच धालभूमगढ़ और घाटशिला बी टीम के बीच होगा.
रोमांचक मुकाबले में तीन रनों से जीता बहरागोड़ा ए
बहरागोड़ा के वीणापाणि स्टेडियम में झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में विजय बोस क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है. इसके नौवां मैच गुरुवार को बहरागोड़ा (ए) और बहरागोड़ा (बी) के बीच खेला गया. इसमें बहरागोड़ा (ए) टीम ने 3 रनों से जीत हासिल की. बल्लेबाजी करने उतरी बहरागोड़ा (ए) टीम ने निर्धारित 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 133 रन बना सकी. टीम के बल्लेबाज शंकर दास 37 व देवजीत पात्र ने 18 रनों की पारी खेली. बहरागोड़ा (बी) टीम के गेंदबाज अनास हुसैन 3, रुद्र करण 2 विकट झटके. जवाबी पारी खेलने उतरी बहरागोड़ा (बी) की टीम ने 20.5 ओवर में 130 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. बल्लेबाज कुंदन महापात्र 45 व केशव 17 रनों की पारी खेली. गेंदबाज आर्यन शुक्ला ने तीन विकेट झटके. मैच में अंपायर शंकर पाल व बुद्धदेव साहू, स्कोरर मनोज पाठक ने भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है